December 23, 2024

टैंकर और बोलेरो की भिड़ंत से मौके पर 4 लोगों लोगों की और मेडिकल अस्पताल अंबिकापुर में दो अन्य की मौत

टैंकर और बोलेरो की भिड़ंत से मौके पर 4 लोगों लोगों की और मेडिकल अस्पताल अंबिकापुर में दो अन्य की मौत

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सुरजपुर/:–सुरजपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां बुलेरो और टैंकर की जबरदस्त भिडंत हो गई है हुई दुर्घटना में 1 महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई है वही 6 अन्य लोग घायल है जिनकी प्राथमिक उपचार सोनगरा में करने के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया जहां मेडिकल अस्पताल में दो अन्य लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लोग बलरामपुर जिले के थे जो सूरजपुर जिले के महेशपुर बारात आए हुए थे जहां आज सुबह बरात वापस हो रही थी और बनारस अंबिकापुर मार्ग स्थित ग्राम पंचायत सोनगरा मैं उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही टकर में बोलेरो की भिड़ंत हो गई टैंकर और बोलेरो की टक्कर इतनी भयंकर थी कि चारों की मौत मौके पर हो गई और दो अन्य लोगों की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई बोलेरो में सवार जो जिले बलरामपुर के रघुनाथ नगर के खेसारी के है जहा से बारात महेशपुर आई हुई थी दुर्घटना का मेन वजह रोड के दोनों और मिट्टी मुरूम का ढेर होना और बेवजह ट्रकों का अगल बगल में खड़ा होना बताया जा रहा है जो ट्रक सोनगरा अटल चौक से से लेकर रुद्रा ढाबा तक बेवजह ट्रक खड़े रहते हैं और आगे पीछे होते रहते हैं वही वर्तमान में रोड निर्माण होने के कारण रोड के दोनों साईड मिट्टी मुरूम का ढेर होना बताया जा रहा है जिसको अब तक बराबर नहीं किया गया है वहीं स्थानीय पुलिस थाना भटगांव के स्टाफ के द्वारा तत्काल पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार कर रेफर कराने में सहयोग किया गया वहीं आगे का जांच प्रारंभ कर दिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *