सूरजपुर- पटवारी संघ करेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल, सौंपा ज्ञापन, बढ़ेगी आम लोगों की मुश्किलें।
सूरजपुर- पटवारी संघ करेगा अनिश्चितकालीन हड़ताल, सौंपा ज्ञापन, बढ़ेगी आम लोगों की मुश्किलें।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-छत्तीसगढ़ पटवारी संघ एक बार फिर से कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी पटवारी हड़ताल में शामिल होंगे। संगठन ने पिछले महीने भी हड़ताल किया था। इससे लोगों को काफी परेशानियां हुई थी। बुधवार 10 मई को सूरजपुर राजस्व पटवारी संघ के लोग अपनी कई मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने गए थे। वहीं कलेक्टर की अनुपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा को ज्ञापन सौंपा गया।
सूरजपुर पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश साहू एवं पदाधिकारियों ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी जिलाध्यक्षों एवं सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से मांगे पूर्ण नहीं होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित किया गया है। लगातार कई साल से मांग कर रहे हैं। उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई है। इस कारण पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। पटवारियों की मांगों में:- 1-वेतन बढ़ाने, 2-वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, 3-संसाधन एवं भत्ते 4-स्टेशनरी भत्ता देने, 5-अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता बढ़ाने 6-पटवारी भर्ती के लिए स्नातक योग्यता, 7-मुख्यालय में निवास करने की बाध्यता खत्म करने 8-और बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज नहीं
करना शामिल है। ज्ञापन देने वालों में:- राजेश साहू जिलाध्यक्ष,
शटकोण प्रताप सिंह,
अरुण कुमार जायसवाल सचिव तहसील सूरजपुर,
मोहम्मद रिजवान अली अध्यक्ष तहसील सूरजपुर,
विकी आनंद,
गीता सिंह,
रेणुका कश्यप, देवलोन टोप्पो , तहसील अध्यक्ष भैयाथान, आदि पटवारी संघ के सदस्य शामिल थे।