December 23, 2024

हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम घोषित

हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम घोषित

मो0 सुलतान सूरजपुर
सूरजपुर/10 मई 2023/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाफल 2023 की घोषणा की गई। जिसके तहत जिले के हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 में कुल दर्ज परीक्षार्थी 10770 थे। जिसमें से कुल 10320 परीक्षार्थीयों के परिणाम घोषित हुए। जिसमें से कुल 8146 उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 3384, द्वितीय श्रेणी में 4094 एवं तृतीय श्रेणी में 668 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाई स्कूल का परिणाम 78.93 प्रतिशत रहा। इस प्रकार हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 में कुल दर्ज परीक्षार्थी 10403 थे। जिसमें से कुल 10226 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित हुए। जिसमें से 8307 उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 1881, द्वितीय श्रेणी में 5364 एवं तृतीय श्रेणी में 1062 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम जिले में 81.23 प्रतिशत रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *