धमतरी में बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिक परिवार को मुफ्त में “द केरला स्टोरी” मूवी दिखाया गया…
लव जिहाद के माध्यम देश के अंदर आतंकवाद फैलाने और देश के खिलाफ़ साजिश रचने का तरीका है – विश्व हिन्दू परिषद्
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- धमतरी में बजरंग दल ने बड़ा फैसला लिया है। लोगों को मुफ्त में “द केरला स्टोरी” मूवी टाकिजों में दिखाएगी। जानकारी के मुताबिक बजरंग दल ने पूरा टॉकीज बुक किया हैl वही मुफ्त में फिल्म देखने के लिए बजरंग दल ने संपर्क नम्बर जारी किया है। दूसरी ओर विहिप जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन ने CM भूपेश बघेल से फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की मांग की है और कहा – पूरा प्रदेश द केरला स्टोरी मूवी देखना चाहता है,अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी टैक्स फ्री होना चाहिए…
वर्तमान में देश के लिए फिल्म “द केरला स्टोरी छोटा पैकेट बड़ा धमाका साबित हो रहा हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस फिल्म ने रिलीज के साथ ही हलचल मचा दी है, उसे स्क्रीन पर उतारना इतना भी आसान नहीं था। शूटिंग के दौरान फिल्म को लेकर फतवे तक जारी हो गए थे…
“द केरला स्टोरी” भले ही एक छोटे बजट की फिल्म है और इसका प्रमोशन भी कम ही हुआ है, लेकिन केरल व देश की बहनों की जिंदगी पर बना ये फिल्म दर्शकों के दिलों को जीत रहा है। फिल्म की शूटिंग के दौरान मेकर्स को कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है।