December 23, 2024

कारी एवं गिन्दोला में सीसीरोड सहित लाखों के विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू

गर्वित मातृभूमि राष्टीय अखबार पत्रकार प्रीत लाल कुर्रे की रिपोर्ट/बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कारी एवं गिन्दोला में सीसीरोड सह नाली निर्माण के साथ आहाता का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू ने कुल 63 लाख के लागत से होने वाले निर्माण कार्यों के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया जिसमें ग्राम कारी में डहरू पटेल के घर से नानक वर्मा के घर तक सीसीरोड निर्माण (लागत 5 लाख), मुक्तिधाम से नया तालाब तक सीसीरोड निर्माण ( लागत 6 लाख ), तथा ग्राम पंचायत गिन्दोला में विभिन्न सीसीरोड निर्माण महामाया मंदिर से तालाब पार होते हुए रामकुमार पटेल के घर तक (लागत 15.74 लाख), प्राथमिक शाला भवन से ट्रांसफर तक (लागत15.74), सतनामी समाज सामुदायिक भवन से केशराम पटेल के घर तक (लागत 10.50 लाख), बालाराम डहरिया के घर से मंतराम डहरिया के घर तक सीसीरोड निर्माण ( लागत 5 लाख), एवं पटेल पारा सामुदायिक भवन के पास आहाता निर्माण ( 5 लाख) शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने किया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने कहा कि सीसीरोड निर्माण से ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी साथ ही अन्य विकासकार्यों से ग्रामीणजनों को मूलभत सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने जो कहा सो किया और प्रदेश की जनता के हर वर्ग के साथ न्याय किया है। किसान, मजदूर, आदिवासी, युवा सभी के साथ कांग्रेस सरकार ने न्याय करने न्याय योजना चलाया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी कृषि मजदूर न्याय योजना से लोगो के जीवन स्तर में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है।पिछले चार साल के भीतर शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। छत्तीसगढ़ में हुए इन प्रयासों को भारत सरकार ने भी कई बार सराहा है। मुख्यमंत्री बघेल का ही विजन था कि वंचित वर्ग के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके और वे भविष्य के अवसरों के लिए तैयार हो सके। इसी संकल्पना को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल शुरू किए गए हैं।स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शुरू होने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे भी अब अंग्रेजी माध्यम में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और भविष्य संवारने में लगे हैं। सुश्री साहू ने कहा कि माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए कांग्रेस सरकार ने काम किए हैं। उनकी कुशल नीति के कारण प्रदेश में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। महिला सशक्तीकरण को बढ़ाने के लिए कांग्रेस सरकार ने स्वसहायता समूह के बहनों के लिए 13 हजार करोड़ ऋण माफ किए हैं, जिससे महिलाएं आत्मविश्वास के साथ काम कर रही है। महिलाओं के आत्मसम्मान के लिए अनेक ठोस कदम उठाए हैं। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मितानिनों, रसोइयों, के मानदेय में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, दाई-दीदी क्लिनिक, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का संचालन करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में लोगों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी लाभ पहुंचाये जा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान श्री देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा. प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु.जाति प्रकोष्ठ, जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा.नरेंद्र वर्मा जी, प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन रूपचंद मनहरे अध्यक्ष सहकारी सोसायटी मुंडा श्यामलाल पटेल अध्यक्ष सहकारी सोसायटी कोनारी अनिरुध्द मिश्रा तहशीलदार मनोज पटेल अध्यक्ष पटेल समाज लवन राज नरेंद्र साहू किरण यादव अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा कसडोल ग्राम कारी से श्रीमती खुलेश्वरी डहरिया सरपंच घनश्याम पटेल पूर्व जनपद सदस्य भीखम सिंह राजपूत नरेंद्र डहरिया सरपंच प्रतिनिधि जीवन लाल साहू डॉ भागवत साहू कौशल शुक्ला बुधराम पटेल जीवन पटेल मोहित यादव हरिश्चन्द्र यादव परमेश्वर पटेल मुक्तावन बंजारे आनंद साहू बगस डहरिया सुशील पटेल दुर्गा पटेल राजेश पटेल देवप्रसाद पटेल मनिबाई पटेल अमरबाई डहरिया सुशीला पटेल पितर बाई साहू विश्वाश टंडन काशीराम मिरी चैतू डहरिया भगवान दास डहरिया गन्नू यादव फन्दी डहरिया पत्रकार विजय सेन बालक राम साहू कुशल साहू ग्राम गिन्दोला से घनाराम पटेल सरपंच दौवा राम यादव सरपंच डोटोपार मुरली मनोहर अश्वनी पटेल हीराबाई पटेल लैंनबाई ध्रुव कृष्ना बाई पटेल रोशन डहरिया देवचरण पटेल बाबूराम साहू लीलाराम ध्रुव हेमन्त पटेल मनहरण पटेल सुखराम पटेल सियाराम बंजारे एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *