संसदीय सचिव ने 2.30 करोड़ के पुलिया निर्माण हेतु किया भूमि पूजन
संसदीय सचिव ने 2.30 करोड़ के पुलिया निर्माण हेतु किया भूमि पूजन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/09 मई 2023/ भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने आज जिले के जनपद भैयाथान अन्तर्गत तेलगवां सलका मार्ग पर डगमलापारा में 2.30 करोड़ की लागत से बनने वाले पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है, राज्य और भटगांव विधानसभा में चारों तरफ विकास के कार्य निरंतर हो रहे हैं। कांग्रेस सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं को ध्यान में रख कर योजना अनुरूप कार्य कर रही हैं। हमारी सरकार ने पहले किसानों का धान 2500 रूपये प्रति क्विंटल में खरीदा, अब किसानों को 2800 रूपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य दिया जाएगा। साथ ही पहले प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदा जाता था, उसे बढ़ाकर 20 क्विंटल कर दिया गया है जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत भी किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। कांग्रेस सरकार में चारों तरफ पुल-पुलिया सड़क का निर्माण किया जा रहा है तथा जहां-जहां काम बाकी है उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा। हमारी सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए भटगांव, लटोरी, बिहारपुर मंे तहसील कार्यालय खोलें, हमने किसानों की सुविधा के लिए बतरा, खोपा सहित कई जगह पर धान खरीदी केंद्र खोला। साथ ही कई जगह पर नई सोसाइटी की स्थापना कराया है। कई जगह पर बैंक की शाखा भी खुलवाई है, जिससे कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। बच्चों को अंग्रेज़ी में पढ़ाई करने के लिए जिले के विभिन्न जनपदों में स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोले हैं। युवाओं को 2500 रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य सुभाष गोयल ने कहा कि जितना विकास भटगांव में 5 सालों में देखने को मिलता है पहले कभी नहीं हुआ था। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस का साथ दीजिए विधायक को जिताने में मदद कीजिए आप सबका विकास निश्चित रूप से होगा। कार्यक्रम को जनपद पंचायत भैयाथान अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना पैकरा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलका अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष सूरज गुप्ता, एल्डरमैन अफरोज खान, पार्षद सुखदेव राजवाड़े, लालजी राजवाड़े, राजीव गांधी मितान क्लब के संयोजक लोकेश गुर्जर भी संबोधित कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं और युवाओं के हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में उपस्थित जनसमूह को बताया।
कार्यक्रम का संचालन विक्की तिवारी और शिवकुमार राजवाड़े ने किया तथा आभार प्रदर्शन अख्तर खान ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सलका के सरपंच सुरेश, यूंका नेता सोनू पांडे, मनोज साहू, विनोद गुप्ता शिवशरण राजवाड़े, युधिस्ठिर राजवाड़े, प्रवेश विश्वकर्मा, गोलू गोयल, अजय अग्रवाल मुख्यमंत्री सड़क योजना के एसडीओ व इंजीनियर सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।