गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हुए डिजेन्द्र कुर्रे जी का नाम हुए सम्मानित छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन साझा छंद संग्रह प्रकाशित!
छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन साझा छंद संग्रह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज डिजेन्द्र कुर्रे हुए सम्मानित
रिपोर्टर प्रीत लाल कुर्रे विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें 7805071093
बसना–8/5/2023 वृंदावन हाल रायपुर में छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन पुस्तक का विमोचन प्रदेश के यशस्वी संस्कृति व खाद्य मंत्री माननीय अमरजीत भगत के कर कमलों से होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नंद कुमार साय पूर्व सांसद विशिष्ट अतिथि गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष दुधाधारी मठ के महंत डा. राजे श्री रामसुंदर दास जी होगे,विशिष्ट अतिथि विनय मोहन पाठक पूर्व राजभाषा आयोग अध्यक्ष, डा.गजराज पगरिया कुलपति मेट्स विश्व विद्यालय,डॉ.सोनल राजेश शर्मा संवाददाता गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड रायपुर,डा.अनिल भतपहरी सचिव राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़.माणिक विश्वकर्मा नवरंग, डा.स्नेहलता पाठक, डा.लखन पड़रिया वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहे।
संपूर्ण दर्शन ग्रंथ जो एक विशाल छंदमयी साझा संकलन है, जिसमें 1007 पृष्ठ हैं एवं छत्तीसगढ़ के 72 विषयों के साथ साथ 117 प्रकार के छंदों में विषयों को छंदबद्ध किया गया है। छत्तीसगढ़ एवं विभिन्न राज्यों के साहित्यकारों ने अपना अमूल्य योगदान देकर इस ग्रंथ को मूल रूप दिया है।यह अनमोल ग्रंथ छत्तीसगढ़ के लिए एक वरदान सिद्ध होगा।शिक्षा की दृष्टि से छात्र छात्राएँ इसका अध्ययन कर लाभान्वित होंगे।
छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण दर्शन छंदमयी विशाल साझा संकलन गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान बना चुका है, जिसे इस समारोह में गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड संस्था से अवार्डेड किया गया। विशेष बात यह कि महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के शिक्षक व युवा कवि डिजेन्द्र कुर्रे को सम्मानित किया गया।इस छत्तीसगढ़ संपूर्ण दर्शन में 72 साहित्यकार शामिल है।जिसमें मुख्य रूप से सुकमोती चौहान,आशा आजाद,माधुरी डड़सेना, प्रेमचंद साव,मणिलाल पटेल एवं अन्य साहित्यकार शामिल हैं।