December 23, 2024

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/08 मई 2023/ विगत दिवस नव पदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। सर्व प्रथम जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर कलेक्टर का स्वागत किया गया। उन्होंने शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, स्कूल जतन योजना, सरस्वती साइकिल वितरण, विद्यार्थी सुरक्षा योजना, जिले में संचालित विद्यालयों के मरम्मत की स्थिति, शौचालय, नवीन सत्र हेतु पाठ्य पुस्तक का भण्डारण, पदोन्नति पश्चात एकल शिक्षकीय विद्यालय एवं सेवानिवृत्ति पश्चात स्वत्वों के निराकरण एवं पेंशन भुगतान, लंबित शिकायतों पर चर्चा की। विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए ब्लॉक एवं जिला स्तर पर साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। जिले के सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए नवाचार करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
इस दौरान बैठक में डीएमसी शशिकांत सिंह, एडीपीओ रवि सिंह, डीपीओ साक्षरता रोहित सोनी, एम.एस.ध्रुव, पी.एस. मराबी, विनोद दुबे, आलोक सिंह, राजीव सिंह, रमेश सिंह, अजेन्द्र दुबे, मनोज मण्डल, राजेश कुजूर, नरेन्द्र दुबे, राकेष मोहन मिश्र, दिनेश देवांगन, जयराम प्रसाद, रमेश जायसवाल, रविनाथ तिवारी, महमुद खान सहित प्रताप पैकरा सुनील पोर्ते, घनष्याम सिंह उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *