स्वामी आत्मानन्द स्कूल हेतु पात्र अपात्र छात्रों की सूची जारी
स्वामी आत्मानन्द स्कूल हेतु पात्र अपात्र छात्रों की सूची जारी
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/08 मई 2023/ जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा में सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 1 लीं हेतु 50 रिक्त सीट एवं कक्षा 7 वीं हेतु 02 रिक्त सीट के प्रवेष हेतु 10 अप्रैल 2023 से 05 मई 2023 तक ऑनलाइन, ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों का स्क्रूटनी कर पात्र-अपात्र की सूची सूचना पटल पर चस्ता कर दिया गया है। आवेदनकर्ता के अभिभावक विद्यालय आकर सूची का अवलोकन कर सकते है, एवं दावा आपत्ति 08 मई 2023 से 11 मई 2023 तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति मान्य नहीं किया जायेगा।
समस्त पात्र आवेदन पत्रों का शासन द्वारा निर्धारित मापदंड एवं दिषा-निर्देषों के अनुसार कक्षा 01 लीं के छात्रों का चयन लॉटरी के माध्यम से अभिभावकों उपस्थिति मे 12 मई 2023 को की जायेगी एवं कक्षा 02 री के रिक्त सीट हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जायेगा। मेरिट सूची 13 मई 2023 को विद्यालय के सूचना पट पर चस्ता कर दी जायेगीं