नशीली इंजेक्शन के खिलाफ थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही, 75 नग नशीली इंजेक्शन सहित 2 गिरफ्तार।
नशीली इंजेक्शन के खिलाफ थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही, 75 नग नशीली इंजेक्शन सहित 2 गिरफ्तार।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। रविवार को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम डगमला जोबापारा में अली अहमद एवं उसकी पत्नी सबिला खातून के द्वारा अपने मकान में अवैध नशीली इंजेक्शन बिक्री करने के लिए रखे है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां विधिवत् दबिश देकर अली अहमद पिता स्व. अमीर बक्स उम्र 29 वर्ष व सबीला खातून पति अली अहमद उम्र 25 वर्ष को पकड़ा गया जिनके कब्जे से एविल इंजेक्शन 52 नग, बुप्रेनोर फाईन इंजेक्शन 23 नग कुल 75 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 10 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 20(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, मनोज पोर्ते, छेत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, फुलमति, आरक्षक दीपक यादव, धनंजय साहू, दीवान सिंह, दुबे सिंह व चन्द्रकुमार साहू सक्रिय रहे।