December 23, 2024

धरमपुर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

धरमपुर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

,मो0 सुल्तान सूरजपुर
दतिमा मोड़- शबरी सेवी संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति के तत्वाधान में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत धरमपुर में आयोजित किया गया। विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत धरमपुर, सरनापारा में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में सूरजपुर नशामुक्ति केंद्र के सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र सोनी ने उपस्थित सभी लोगों को जिला सुरजपुर को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया और नशामुक्ति केंद्र सुरजपुर के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि नशा मुक्ति केंद्र छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। यहां रहना खाना दवा सभी निशुल्क है। कोई भी नशा पीड़ित व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है संस्थान को तुरंत सूचित करें ताकि हम सभी उसकी नशा छोड़ने में मदद कर सके।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विशाल गोस्वामी ने नशा से होने वाले नुकसान सहित बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए नशा छोड़ने का अपील की। ग्राम पंचायत के उपसरपंच लखन मानिकपुरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे गांव को सबसे पहले नशा मुक्त गांव बनाना है जिसके लिए हम सभी को नशा त्यागना होगा। वहीं छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा द्वारा पंम्पेलट का वितरण भी किया गया। इस नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर प्रभात विश्वास,अजय सोनी, अमित सोनी सहित ग्राम पंचायत धरमपुर के उपसरपंच लखन मानिकपुरी,पंच बलराम मानिकपुरी, रामधारी मानिकपुरी,समेलाल, रामनाथ, श्यामलाल, संतोष कुमार, राजजीत, रामदेव, सुनाराम, हीरालाल, सीताराम, चंदेलाल, महेश कुमार, सुनीलाल, राजाराम, रामजतन, देवकरण, नान बाऊ, प्रकाश सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *