December 23, 2024

रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल का आगाज होगा आज

रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल का आगाज होगा आज

मो0 सुल्तान सूरजपुर
दतिमा मोड़- सरगुजा संभाग में पहली बार होने जा रहा आज 9 मई मंगलवार को डीपीएल दतिमा प्रीमियम लीग के महाकुंभ का आगाज जो कि आईपीएल की तर्ज पर होगा। जिसमें सरगुजा संभाग के लगभग 50 से 55 गांव के 130 क्रिकेट खिलाड़ी अपना ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराये हैं, जिसमें 10 ऑनर के द्वारा इनका ऑक्शन होटल हरीमंगलम अंबिकापुर में कराया गया। जिसमें सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस 200 से शुरू किया गया और 1850 तक बोली लगाकर सभी खिलाड़ियों को 10 ऑनर द्वारा अपने टीम में 13-13 खिलाड़ी शामिल किया गया।

डिपीएल रात्रि कालीन मैच का शुभारंभ आज शाम 6 बजे से दतिमा हाई स्कूल बाजार ग्राउंड में कोरबा के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया जाएगा। आस-पास के ग्राम वासियों में काफी हर्ष का माहौल है। रात्रिकालीन मैच के लिए दतिमा व करवां के दोनों ग्राउंड का चयन किया गया है, जहां पर प्रतिदिन शाम 7:00 से 2-2 मैच खिलाया जाएगा और लगभग यह टूर्नामेंट 20 से 25 दिन चलने वाला है। डिपीएल दतिमा द नाईट पॉवर हीटर्स, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, सुपर स्ट्राइकर कसकेला, रॉयल चैलेंजर्स करवां, खरसुरा सुपर जॉइंट्स, भटगाँव सुपर किंग्स, महेशपुर सुपर सिक्सर, पील्खा राइडर, नाईट राइडर, डायनामाइट टीम शामिल हैं।

आकर्षक इनाम प्रदान किए जाएंगे पुरस्कृत

प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता के अलावा कई शानदार आकर्षक इनाम रखे गए हैं। प्रतियोगिता की विजेता टीम को जहां 40 हजार तृतीय 20 हजार तृतीय 10 हजार चतुर्थ 8 हजार रुपए नकद व आकर्षक शील्ड से पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच सहित बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट कीपर, बेस्ट कैच सहित अन्य आकर्षक इनाम प्रदान किए जाएंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *