December 23, 2024

क्षेत्रीय विधायक बोले मिलकर करेंगे काम। सवाल अब भी वही क्या होगा मंनदेश गुर्जर का इस्तीफा देने वाले 72 लोगों में से सिर्फ दो ही कांग्रेसी थे तो आज अपने कैसे हुए जो मिलकर काम करेंगे….?

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सवाल अब भी वही क्या होगा मंनदेश गुर्जर का इस्तीफा देने वाले 72 लोगों में से सिर्फ दो ही कांग्रेसी थे तो आज अपने कैसे हुए जो मिलकर काम करेंगे….?

सुरजपुर/:– जिले के भटगांव विधानसभा अंतर्गत चांदनी बिहारपुर के ब्लॉक कांग्रेसियों के द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष मंनदेश गुर्जर, क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया के समक्ष उपस्थित होकर 72 लोगों ने सामूहिक इस्तीफा सौंपा था और अपनी स्थिति स्पष्ट करने की बात कही थी वहीं क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया था कि चांदनी बिहारपुर ब्लॉक घोषित है ही नहीं अध्यक्ष वहां कोई है ही नहीं और जिन लोगों के द्वारा सामूहिक इस्तीफा दी गई है उनमें से सिर्फ दो ही कांग्रेस के हैं और कुछ जोगी कांग्रेस के लोग हैं जो ऐसी स्थिति निर्मित कर रहे हैं बाकी कांग्रेस के है ही नहीं वही जिसको लेकर राजनीति गर्म होती हुई दिखाई दी जहां क्षेत्रीय विधायक की किरकिरी होने लगी तो 2 दिन बाद क्षेत्रीय विधायक के द्वारा चांदनी बिहारपुर के नाराज कांग्रेसियों को अपने निवास स्थान बुलाकर बातचीत कर आपसे मनमुटाव खत्म करते हुए एक साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया गया।

72 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सौंपा था सामूहिक इस्तीफा

उप ब्लॉक अध्यक्ष चांदनी बिहारपुर मंनदेश गुर्जर को लगातार 8 वर्षो से चांदनी बिहारपुर को ब्लॉक के नेता बनाने से नाराज होकर अपनी वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया जाता है किसी भी कार्य में सम्मान नहीं दिया जाता है वही जिला अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े को ऐसी स्थिति से अवगत कराने के बावजूद कोई संज्ञान ना लेने पर 72 कांग्रेसियों ने सामूहिक इस्तीफा लेटर के माध्यम से शीर्ष नेतृत्व को भेजा वही जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया की उपस्थिति में सभी 72 कांग्रेसियों ने क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े और चांदनी बिहारपुर के अध्यक्ष मंनदेश गुर्जर पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सामूहिक इस्तीफा सौंपा था।

72 कांग्रेसियों के सामूहिक इस्तीफे को क्षेत्रीय विधायक ने बताया था षड्यंत्र

चांदनी बिहारपुर के 72 कांग्रेसियों के सामूहिक इस्तीफे को क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने षडयंत्र पूर्वक बताते हुए 72 कांग्रेसियों में से सिर्फ दो ही लोगों को कांग्रेसी माना था बाकी सभी 70 लोगों को कांग्रेस का सदस्य ही नहीं माना था जिनमें से तो अनेकों को जोगी कांग्रेस का दर्जा भी दे दिया गया था कि यह बाकी लोग जोगी कांग्रेस के हैं जो षड्यंत्र रच रहे हैं।

इस्तीफा दिए 72 लोग कांग्रेस के थे ही नहीं तो अचानक कैसे हुए कांग्रेस के जो मिलकर करेंगे काम

चांदनी बिहारपुर के 72 लोगों ने इस्तीफा दिया इस्तीफा देने के बाद क्षेत्रीय विधायक हरकत में आए सभी लोगों को अपने स्थानीय निवास बतरा में बुलाकर बैठक कर आपसी मनमुटाव को खत्म करने के बाद कहा गया और सभी लोगों को साथ मिलकर काम करने की बात कही गई वहीं इस्तीफा देने वाले लोग भी साथ मिलकर काम करने की बात कही और आने वाले विधानसभा चुनाव में अच्छे बहुमत से जीत दिलाने का भी वादा किया लेकिन एक बात समझ में नहीं आई जब पत्थर इस्तीफा देने वाले लोगों में से सिर्फ दो ही कांग्रेसी थे बाकी लोग कांग्रेस के थे ही नहीं कई तो जोगी कांग्रेस से थे विधायक के अनुसार तो फिर अचानक साथ मिलकर कैसे करेंगे काम क्या अब यह सभी कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण कर लिए आपसी बैठक कर समझौता करते हुए कांग्रेस के हो गए जो जोगी कांग्रेस के थे वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

क्या इस्तीफा देने वाले 72 कांग्रेसियों की मांगे होगी पूरी

चांदनी बिहारपुर के 72 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंपा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तो क्या आपसी बैठक का समझौता करते हुए साथ मिलकर काम करने का निर्णय गया क्या उस निर्णय में सभी 72 लोगों की मांगे मानते हुए क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े और शीर्ष नेतृत्व उन सभी की मांगों को पूरा करेंगे क्या नए ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त होंगे क्या इन सभी को अब पार्टी के द्वारा सम्मान दिया जाएगा क्या अब यह पार्टी के सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता कहलाएंगे या फिर कुछ दिनों बाद इनको अन्य पार्टी की दर्जा प्राप्त बताकर किनारा कर लिया जाएगा कि यह कांग्रेस के हैं ही नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

जहां उन्होंने भटगांव विधायक पारस नाथ राजवाड़े के समक्ष उनके निवास बतरा में लगभग 80 के संख्या में पहुच कर अपनी बात रखी…तथा अपनी समस्या को बताया जिसको भटगांव विधायक ने तथा जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनके बात को गम्भीरता से सुनते हुए उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया….साथ ही पूर्व बिहारपुर ब्लाक अध्यक्ष मन्देश गुर्ज्जर को पहले ही ब्लाक अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लेने की बात बताई….साथ ही अब नए सिरे से बैठक कर आगे की रणनीति में काम किया जाएगा….विधायक की बातों को एकराय होकर बिहारपुर वासियो ने समर्थन दिया….तथा पार्टी हित में काम करने का निर्णय लिया साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को क्षेत्र में भारी बहुमत से जिताने का

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री दुर्गा शंकर दीक्षित, भैयाथान ब्लाक अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह, सलका ब्लाक अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, युका नेता आयुष जायसवाल सहित बिहारपुर क्षेत्र से बेचू राम वैश्य, रामप्रताप वैश्य, जगरनाथ सोनी, जितेंद्र साकेत, तुलसी जायसवाल, रमेश जायसवाल, सहित लगभग सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *