December 23, 2024

जीवित कुमार साहू माइक्रोफाइनेंस बैंक से लगभग 50 हजार लेकर हुआ फरार…

जीवित कुमार साहू माइक्रोफाइनेंस बैंक से लगभग 50 हजार लेकर हुआ फरार,

गर्वित मातृभूमि (बैकुंठपुर) – थाने में एरिया मैनेजर ने कराई शिकायत दर्जबैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम शक्ति नामक माइक्रो फाइनेंस बैंक जो प्राइम सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है जहां शिकायत अनुसार बताया गया कि जीवित कुमार साहू पिता राम लखन साहू निवासी ग्राम अंजोकला थाना पटना जिला कोरिया छत्तीसगढ़ जो इस संस्था में कलेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत था जिसके द्वारा माइक्रो फाइनेंस ग्राम शक्ति के द्वारा वित्त पोषित विभिन्न समूह से लगभग पचास हजार रुपए का कलेक्शन करने के पश्चात बैंक को बिना जानकारी दिए रसीद काटने के बाद बैंक में पैसा जमा नहीं किया गया है मिली जानकारी अनुसार रसीद नम्बर 10198401 से लेकर 10198405 तक कुल 5 रसीद, रसीद क्रमांक 8407937 का काटे गए रसीद के पैसे की जानकारी शाखा को नहीं देकर कि वह शाखा से कहीं फरार हो गया है जिसकी शिकायत प्राइम सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के एरिया मैनेजर नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बैकुंठपुर थाना में शिकायत कर उचित कार्यवाही करने की मांग किए हैं वही नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव एरिया मैनेजर के द्वारा बताया गया कि जीवित कुमार साहू पिता रामलखन साहू का वित्तीय अनियमितता की जानकारी संस्था को प्राप्त होने के पश्चात उन्हें उनके पद से पृथक किया जा चुका है तथा जिस की जानकारी बैकुंठपुर थाना को देकर उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया है वर्तमान में उक्त व्यक्ति का शाखा से कोई संबंध नहीं है समस्त ग्राम शक्ति के वित्त पोषित विभिन्न समूह के समस्त सदस्यों एवं ग्रामीण जनों को सूचित किया जाता है कि शाखा से जीवित कुमार साहू का किसी प्रकार की कोई क्रियाकलाप में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है यदि शिकायत करने के पश्चात संबंधित क्षेत्र में जाकर पैसे की वसूली यदि उनके द्वारा किया जाता है तो शाखा की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी जानकारी दिए जाने के पश्चात यदि किसी प्रकार की पैसा उक्त व्यक्ति को देते हैं तो उसके जिम्मेदार स्वयं होंगे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *