December 23, 2024

ग्राम शारदापुर में सालाना उर्स कार्यक्रम 5 मई से 7 मई तक। नामचीन कव्वाल होंगे शामिल

ग्राम शारदापुर ई में सालाना उर्स कार्यक्रम 5 मई से 7 मई तक। नामचीन कव्वाल होंगे शामिल

श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद व जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष अतिथि के रूप में होंगे शामिल

मो0 सुल्तान सूरजपुर
प्रतापपुर / प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शारदापुर में हर साल की तरह इस साल भी सालाना उर्स शरीफ कार्यक्रम तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरुआत 5 मई से 7 मई तक होगी।
कमेटी के अध्यक्ष कलीम मोहम्मद खान ने उर्स के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन चादर व संदल पोशी का आयोजन होगा। 6 मई एवं 7 मई को देश में जाने-माने कव्वाल प्रस्तुति देंगे। चादर व संदल पोशी के मौके पर शाम चार तक जुलूस निकलेगा। रात में यहां उल्मा ए दीन की तकरीर होगी। 6 मई को कव्वाली के आयोजन के पहले व दुसरे दिन बच्चा शाहरुख साबरी गया बिहार एवं सनम वारसी मुरादाबाद युपी के बीच कव्वाली का रोचक मुकाबला होगा। उर्स कार्यक्रम के संचालन के लिए को युवा और तेजतर्रार है कलीम मोहम्मद खान गौरीपुर रनहत को अध्यक्ष नियुक्त व पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता जीशान खान को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वह जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतापपुर कंचन सोनी विधायक प्रतिनिधि व पार्षद अनिल गुप्ता विधायक प्रतिनिधि कॉलेज मुमंसाद खान पूर्व पार्षद मासूम इराकी शारदापुर ई की सरपंच श्यामपति साधु चरण यादव हाजी जाहीद हुसैन पत्रकार हेसाम खान सहीत अन्य अतिथि के रुप मे शामिल होगे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *