December 23, 2024

भडोरा बोराई नदी पर अवैध रेत खनन पर रोक लगाने भीम आर्मी संगठन आया सामने,कलेक्टर पन्ना से की लिखित शिकायत.देखिए खास खबर….

भडोरा बोराई नदी पर अवैध रेत खनन पर रोक लगाने भीम आर्मी संगठन आया सामने,कलेक्टर पन्ना से की लिखित शिकायत।

जल्द रोक नही लगाएंगे तो भीम आर्मी उतरेगी सड़क पर लाठी डंडे लेकर,रेत चोरों पर लगाएंगे लगाम।

गर्वित मातृभूमि सक्ति मालखरौदा :- सक्ति जिले के मालखरौदा जनपद व् तहसील के ग्राम
भडोरा बोराई नदी पर अवैध रेत खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए भीम आर्मी संगठन जिला सक्ति आया सामने,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सक्ति हेमंत आदिले के नेतृत्व में सक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को भीम आर्मी ने लिखित शिकायत दिया दिए हैं दरअसल मामला यह है कि भडोरा बोराई नदी में लगातार अवैध रेत खनन माफियाओं का आतंक छाया हुआ है जिसके कारण पिछले दिनांक 8 अप्रेल 2023 को ग्राम भडोरा के बोराई नदी से अवैध रेत खनन कर परिवहन करने वाले ट्रेक्टर ने मासूम बच्चे हिमांशु लहरे पिता महेश लहरे को ट्रेक्टर से कुचल दिया बोराई नदी से रेत भरकर रोड में स्पीड गति से चलाते हुए भरी ट्रेक्टर से सड़क पर बच्चे को ठोक दिया गया जिसके कारण मासूम बच्चे हिमांशु लहरे की मौके पर ही मौत हो गया है जिस पर लगातार न्यूज चैनल अख़बारों में खबर प्रकाशन भी हो चुके हैं फिर भी इस अवैध रेत खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिये कोई राजनितिक पार्टी संगठन आगे नही आया है जिसको लेकर अब जिले के सबसे ज्यादा धरना प्रदर्शन करने वाले संगठन भीम आर्मी अब सामने आए हैं जिलाध्यक्ष हेमंत आदिले के नेतृत्व में आज दिनांक 04 मई 3023 को जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना कार्यलाय को ज्ञापन सौंपा गया है। भीम आर्मी ने शिकायत में लिखा है कि अब तक ट्रेक्टर मालिक को गिरप्तार नही किया गया है जिसको जल्द गिरप्तार किया जाये एवं अवैध रेत खनन चोरों पर तत्काल रोक लगाया जाये यदि जल्द अवैध रेत खनन माफियाओं पर रोक नही लगाये गए तो भीम आर्मी सक्ति जिला संगठन सड़क पर उतरेगी एवं धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होगी,वहीँ भीम आर्मी संगठन जिलाध्यक्ष ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा यदि अवैध रेत खनन माफिया भडोरा बोराई नदी पर रेत खनन पर रोक नही लगाते तो भीम आर्मी संगठन रेत चोरों पर लगाम कसने के लिए भडोरा बोराई नदी पर लाठी डंडे लेकर उतरेंगे,भीम आर्मी ने कहा शासन के करोड़ो की खनिज संपदा को बर्बाद करने वाले रेत चोरों को कदापि बख्शा नहीं जायेगा जिसके कारण एक मासूम बच्चे की जान चला गया है।

↪️ वर्जन ↩️

भडोरा बोराई नदी पर अवैध रेत खनन माफियाओं पर शासन प्रशासन जल्द रोक लगाए एवं उक्त रेत चोरों को गिरप्तार कर उन लोगों पर करोड़ो की खनिज संपदा खा गए हैं उनसे वसूली करे एवं हिमांशु लहरे के हत्यारे व् ट्रेक्टर मालिक को भी जल्द गिरप्तार करे।

हेमंत आदिले – भीम आर्मी सक्ति जिलाध्यक्ष।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *