बाबा भोलेनाथ का किया स्थापना :- अमित यादव जनसेवक.देखिए खास खबर…..
बाबा भोलेनाथ का किया स्थापना :- अमित यादव जनसेवक
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा :- बेमेतरा जिला विधानसभा नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवलपुर में बाबा भोलेनाथ शिवलिंग का किया गया स्थापना ग्राम नवलपुर निवासी अमित यादव जनसेवक व भाजपा नेता अमित यादव द्वारा अपने गृह ग्राम नवलपुर के तलाब पार में किया गया शिवलिंग का स्थापना वही अमित यादव ने कहा बाबा भोलेनाथ शिवलिंग की स्थापना करने से होती है। जो कि धर्म पुण्य का कार्य है जिसको लेकर आज 3 मई 2023 को ग्राम नवलपुर में किया गया शिवलिंग का स्थापना वही सह परिवार मिलकर हुए कार्यक्रम में शामिल वही पंडित द्वारा पूजा अर्चना कर विधि विधान से किया गया स्थापना वही विशेष प्रसाद वितरण किया गया । जिसमें यादव परिवार के सदस्य ठागा राम यादव श्रीमती कुवरिया यादव श्री मोहित यादव श्रीमती रितु यादव श्री भगवती यादव कविता यादव रामअवतार यादव अंजू यादव सुजीत यादव सीमा यादव सुमित यादव प्रीतम पवन प्रीति अनूप आरती सहित आए हुए अन्य मेहमान भी रहे उपस्थित ।