मारवाड़ी युवा मंच ने साप्ताहिक बाजार में किया जूस का वितरण।
मारवाड़ी युवा मंच ने साप्ताहिक बाजार में किया जूस का वितरण।
गर्मी के मौसम में प्रत्येक बुधवार को हो रहा मंच का जनसेवा कार्यक्रम।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर-गर्मी के मौसम में मारवाड़ी युवा मंच सूरजपुर शाखा व संस्कृति शाखा के साथ अग्रवाल महिला मण्डल ने संयुक्त रूप से पुन: बुधवार को साप्ताहिक बाजार में लीची जूस का वितरण किया। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल के सौजन्य से लीची जूस के वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री अग्रवाल सहित मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष युवा प्रशांत गोयल का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच व संस्कृति शाखा के साथ अग्रवाल महिला मण्डल के द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक साप्ताहिक बाजार बुधवार के दिन अलग-अलग स्थानों पर जूस व छाछ सहित गुड़-चने का वितरण किया जाता है। जिस कड़ी में पूर्व में अग्रसेन चौक व बाजार के उपरांत आज मेन रोड में बाजार के समीप लगभग 1500 जूस का वितरण ग्रामीणों सहित बाजार आने वाले लोगों को किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित मित्तल ने बताया कि मंच के द्वारा जनसेवी कार्यों में इस वर्ष गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रत्येक बुधवार साप्ताहिक बाजार में शिकंजी, रसना, रूहआब्जा, गुड़-चना, तरबूज के साथ ठण्डे पाने का वितरण किये जाने का संकल्प लिया गया है। जिसमें प्रति बुधवार अलग-अलग स्थानों पर सेवाकार्य में मंच साथी लगे हुए हैं। आज कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल ने सेवा कार्य की शुरूआत की। आयोजन में मुकेश गर्ग, सुनील अग्रवाल, अंकुर गर्ग, प्रशांत गोयल, सुमित मित्तल, आयुष गर्ग, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, विकास जैन, कान्हा गर्ग, रौनक जैन, अन्नू गोयल सहित संस्कृति शाखा की अध्यक्ष ललिता अग्रवाल, महिला मण्डल अध्यक्ष विजया गर्ग के साथ मंजू अग्रवाल, ममता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सोमिल अग्रवाल, नीता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, लहर मित्तल, मारवाड़ी युवा मंच, संस्कृति शाखा व अग्रवाल महिला मण्डल के सदस्य सक्रिय व उपस्थित थे।