कलेक्टर ने किया ईव्हीएम व्हीव्ही पैट वेयरहाउस का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया ईव्हीएम व्हीव्ही पैट वेयरहाउस का निरीक्षण
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/03 मई 2023/ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने जिले के ईव्हीएम-व्हीव्ही पैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व जिला निवार्चन अधिकारी ने विभिन्न ईव्हीएम व व्हीव्ही पैट वेयर हाउस में लगे सील बंद मुहरो का मुआयना किया। अग्निशमन विभाग द्वारा लगाये गये फायर उपकरण का निरीक्षण करने एवं समय पर रिफिलिंग करने के निर्देश दिये। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एबीसी एवं सीओटू टाइप फायर उपकरण की जानकारी ली। उन्होंने वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा, निर्वाचन पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार सोनी, बसपा के जिला प्रभारी सीताराम भास्कर सहित, सहायक ग्रेड 3 रूद्रेष खेस, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर आशीष कुशवाहा उपस्थित रहे।