छिरहा में अनुविभागिय स्तरीय जन चौपाल शिविर का हुआ आयोजन… देखिए खास खबर…
छिरहा में अनुविभागिय स्तरीय जन चौपाल शिविर का हुआ आयोजन
उमाशंकर दिवाकर की खास खबर
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – 2 मई 2023 :- आज जिला बेमेतरा के ग्राम छीरहा में अनुविभाग स्तरीय जन चौपाल शिविर आयोजित किया गया। शिविर में समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे जैसे की राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, लोक निर्माण विभाग इतियादि। इस शिविर में कुल 47 ऑफलाइन आवेदन और 149 ऑनलाइन आवेदन पेश हुए। 47 में से 46 माँगें हैं और 1 शिकायत। इस शिविर में 149 आवेदन राजस्व विभाग को मिले जो ऑनलाइन फ़ौती, नामांतरण, ऋण पुस्तिका और बटवारे के संबंध में थे, इन में से सारे 149 स्थल पर ही निराकृत किए गये। बहुत से और आवेदन स्थल पर निराकृत किए गए जैसे आवास के आवेदन, इतियादि। इस शिविर में एसडीएम सुरुचि सिंह, टी आई संतोषी ग्रेस, नायब तहसीलसार नीलम पिस्दा, सरपंच और जनपद पंचायत की संपूर्ण टीम उपस्थित थे। सुरुचि सिंह ने बताया की यह शिविर का सिलसिला दूर दराज़ के गाँव में चलता रहेगा और पिछले शिविर के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी |