December 23, 2024

सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट संस्था ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को बना रही है आत्म निर्भर

सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट संस्था ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को बना रही है आत्म निर्भर

राजकुमार अग्रवाल – महासमुंद

महासमुंद – सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से मध्य प्रदेश कटनी के बड़वारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण ग्राम पंचायत बसाडी में महिला शक्ति अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। हजारों की संख्या में महिलाएं भाग लिए , एवं अनेक राज्यों से पदाधिकारी पहुंचे हुए थे, सत्य काम फाउंडेशन ट्रस्ट एक सरल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन है जो ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है ।
संस्था संपूर्ण देश की गरीब ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार देने एवं उनके आत्मसम्मान को बढ़ाने का कार्य करती है, महिलाओं को महिला शक्ति अधिवेशन कार्यक्रम के माध्यम से उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए सत्य काम फाउंडेशन संस्था की ओर से पर्सनल लोन के रूप में 35- 35 हजार रुपए का लोन दिया गया जिसमें महिलाएं अपनी आजीविका चलाने के लिए रोजगार स्थापित कर सकें। साथ ही साथ स्वच्छ भारत मिशन, आत्म निर्भर भारत, आजीविका मिशन एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी संस्था समाज को जागरूक कर रही हैं। एवं समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं एवं समाज के हित में काम करती है । इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से भी सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी पहुंचे हुए थे।अतिथि के रूप में संस्था के सीएमडी बैद्यनाथ कुमार, सीपीडी पीके निराला, एमडी राजा हैदर उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था के एच आर अजय कुमार, सी एस अजय आनंद, रितेश मिश्रा, मध्य प्रदेश के महाप्रबंधक अखिलेश केवट, राज्य पर्यवेक्षक मिथुन और सभी प्रमंडल अधीक्षक एवं जिला परियोजना पदाधिकारी के साथ-साथ क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रखंड पदाधिकारी एवं पंचायत समन्वयक उपस्थित रहे।

इंद्रजीत साहू को बनाया गया छत्तीसगढ़ का राज्य पर्यवेक्षक

      छत्तीसगढ़ राज्य में सत्य काम फाउंडेशन संस्था में संभागीय अधिकारी के रूप में पदस्थ रहे इंद्रजीत साहू को  उनके कार्यो को देखकर राज्य पर्यवेक्षक बनाया गया और पूरे छत्तीसगढ़ का कार्यभार सौंपा गया, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य में काम कर रहे सत्य काम फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों में खुशी का माहौल है हर्ष उल्लास के साथ इंद्रजीत साहू का स्वागत किया गया एवं छत्तीसगढ़ को बहुत जल्द डेवलपमेंट करने के लिए हाथ से हाथ मिला कर काम करने का निर्णय लिया गया। जिससे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण महिलाओं को सत्य काम फाउंडेशन की सभी योजनाएं पहुंचा कर छत्तीसगढ़ की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सके एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें समाज में आत्म सम्मान के साथ आगे बढ़ाया जा सके। इंद्रजीत साहू ने कहा की अपने कार्यों को निष्ठा पूर्वक   करूंगा  इसके लिए मैं सत्य काम फाउंडेशन संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *