बोरे बासी खाकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की श्रमिकों को दी बधाई।
बोरे बासी खाकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की श्रमिकों को दी बधाई।
सूरजपुर। माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए श्रमिकों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने बोरे बासी खाकर उत्सव मनाया। 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए श्रमिकों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने बोरे बासी भोजन खाया। उन्होंने कहा कि बोरे बासी में बहुत सारे विटामिन मौजूद रहता है, जिसे ग्रहण कर अत्यंत आनंदित एवं गौरवान्वित महसूस हुआ। ग्रामीण अंचलों में घर-घर में सुबह की शुरुआत प्रतिदिन बोरे बासी खाने से होती है, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बोरे बासी का सेवन करते हैं।