लोक गायक लेखक कवि प्रीतलाल कुर्रे हुए कला कौशल साहित्य संगम छत्तीसगढ़ से सम्मानित !
गर्वित मातृभूमि राष्ट्रीय समाचार पत्र न्यूज एजेंसी –
लोक गायक लेखक कवि प्रीतलाल कुर्रे हुए कला कौशल साहित्य संगम छत्तीसगढ़ से सम्मानित !
छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की कर्म स्थली तेलासीपुरी धाम में एक गरीब परिवार में जन्मे श्री प्रीतलाल कुर्रे जिन्होंने लोक गायन के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सर्व समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह बाबा गुरु घासीदास जी ने मानव मानव एक का संदेश दिया उसी प्रकार मौलिक अधिकारों को आलोकित करते हुए भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के उद्देश्य को परिपूर्ण कर समता मूलक समाज बनाने का उद्देश्य सभी समाज सुधारकों में रहना चाहिए जिससे समाज की दशा दिशा सुधर सके ! उन्होंने इतनी छोटी उम्र में अपने प्रतिभा को दिखाते हुए बहुत सारे सामाजिक एवं जनमानस क्षेत्र में लोक गायन के साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्रों से सम्मानित हो चुके हैं, उन्होंने अपने पिता श्री चंद्रजीत कुर्रे के बताएं आदर्श विचार को समाज के सामने रखा,आज उनकी रचना एक मुस्कान हिंदी साझा काव्य संग्रह किताब के माध्यम से उसे कला कौशल साहित्य संगम छत्तीसगढ़ सम्मान से सम्मानित किया गया ,श्री प्रीतलाल कुर्रे ने आज श्रमिक दिवस के शुभ अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं सहित हार्दिक बधाई आभार व्यक्त किया !
लोक गायक प्रीत लाल कुर्रे प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एसोसिएशन