December 23, 2024

ग्राम रनबोड से सामाजिक बहिस्कृत अर्थदण्ड एवं पाबंदी हटाये जाने के लिए पीड़ित राजेंद्र कुमार ने कलेक्टर महोदय बेमेतरा को दिए आवेदन

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट

नवागढ़

बेमेतरा जिला के ब्लॉक नवागढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम रनबोड के निवासी प्रार्थी राजेन्द्र कुमार पिता महेत्तरू राम ने कलेक्टर कार्यालय में जाकर दिनांक 18/ 04 / 2023 को कलेक्टर महोदय को लिखित आवेदन दिये जो कि प्रार्थी राजेंद्र कुमार का कहना है कि अपनी मर्जी से बिना किसी लालच, प्रलोभन व दबाव से मुक्त होकर “यीशु मसीह पर आस्था रखता हूं जिस पर ग्राम रनबोड़ के कुछ नामी व्यक्ति, सामाजिक व्यक्ति पूर्व पंच वर्तमान सरपंच फेरूराम, चिंताराम, जैजराम, मालिक राम व अन्य लोग आकर प्रभु यीशु मसीह को बहिष्कार करो नहीं तो हम आपको समाज से व अर्थदंड और मूलभूत सुविधा से भी वंचित करने की बात कही और जब मैंने भारतीय धारा 25 के अनुसार अपने विश्वास का इनकार नहीं किया तो कुछ लोग मेरे घर आकर यीशु मसीह को इन्कार करने तथा न मानने की स्थिति में समाजिक बैठक कर समाज से सामाजिक बहिस्कृत कर दिया है । व मेरे व्यक्तिगत आस्था जोकि प्रभु यीशु मसीह पर है चोट पहुंचाई है जिसमें मुझे प्रताड़ित कर मानसिक व शारिरीक आघात पहुंचाया है। और अब मुझे मेरे जीवन निर्वहन के लिये आवश्यक मूल भूत चीजे, खाद्य सामाग्री हेतु ग्राम रनबोड़ को छोड़कर दूसरे ग्राम जाना पड़ रहा है व सामाजिक दूरी और घृणा के भाव से देखे जा रहे हैं जिससे मुझे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। और हम सब जानते हैं कि हमारा भारत देश धर्मनिरपेक्ष देश है जो कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म को मानने की स्वतंत्रता दी गई है अतः इसलिए प्रार्थि राजेंद्र कुमार ने अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय बेमेतरा को ग्राम रनबोड से सामाजिक बहिस्कृत अर्थदण्ड एवं पाबंदी हटाये जाने के लिए दिए आवेदन ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *