सड़क सुरक्षा संबंधित यातायात नियमों की ग्रामीणों को दी गई जानकारी
सड़क सुरक्षा संबंधित यातायात नियमों की ग्रामीणों को दी गई जानकारी
मो0 सुल्तान सूरजपुर
दतिमा मोड़- सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशानुसार खड़गवा पुलिस चौकी के द्वारा जगरनाथपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधित ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से बाइक में तीन सवारी ना बैठना हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना नशे की हालत में गाड़ी ना चलाना आदि की समझाइश दी गई।
इस दौरान चौकी प्रभारी विमलेश सिंह ने ग्रामीणों को कहा कि दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने सहित यातायात के अन्य नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया। यह अच्छे से जानते है कि सड़क दुर्घटना में ज्यादा मौतें होती है, जिसका हम यातायात नियमों का पालन कर बचाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को समझाइश के साथ ही जागरूक करने का भी काम किया जाएगा।
इस दौरान प्रभारी विमलेश सिंह, एएसआई कृष्णा सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, विनय किस्पोट्टा आरक्षक कृष्णकांत पांडे, विमल तिर्की, श्याम सिंह उपस्थित रहे।