नयापुरा मण्डल ने आम जनता और प्रबुद्धजनो के बीच सुनी मन की बात का 100 एपिसोड.देखिए खास खबर…
नयापुरा मण्डल ने आम जनता और प्रबुद्धजनो के बीच सुनी मन की बात का 100 एपिसोड*
गर्वित मातृभूमि :- माननिय प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यक्रम *“मन की बात”* के 100 वे एपिसोड को भाजपा नयापुरा मण्डल के वार्ड संख्या 8 के आकाश वाणी क्षेत्र के CCI कोचिंग इंस्टिट्यूट मे भाजपा नयापुरा मंडल के अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता मै देखा गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री अनिल तिवारी जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ ,श्री भुवनेश महावर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आईटी सेल, श्री वीरेंद्र सिंह राठौड़ डायरेक्टर तनिष्क एकेडमी, श्री चंद्रशेखर अध्यक्ष रेलवे हाउसिंग सोसायटी, श्री अग्निहोत्री अध्यक्ष अमृत कलश सोसाइटी ,श्री भरत लाल आचार्य , श्रीमती सपना गोगावत और श्री राजेंद्र सिंह गोगावत रिटायर्ड एडिशनल एसपी , श्री हटीला जी अध्यक्ष राजेंद्र विहार , श्रीमती उमा पाठक अध्यक्ष- वुमेंस क्लब प्रेरणा, मनीष सामरिया अध्यक्ष गवर्नमेंट कोटा ,गौरव मीणा अध्यक्ष गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, लखन सिंह मीणा छात्र नेता और के कई कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में आमजन मौजूद रहे
इस कार्यक्रम कि आयोजक और संस्था की डारेयक्टर और कोटा उत्तर विधान सभा की संयोजक श्रीमति सोनिया सिंह राठौड़ ने सभी आये हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया।
धन्यवाद,
भवदिय,
अनिल शर्मा
अध्यक्ष, भाजपा नयापुरा मण्डल, शहर जिला कोटा।