ग्राम मुरा में तीन दिवसीय ग्रंथ सम्मेलन का होगा आयोजन : वीपीएम ।।
छत्तीसगढ़ :रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील के ग्राम पंचायत मुरा में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय सतसंग ग्रंथ सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। जिसमें समस्त कलाकार बन्धु व श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं । इस सतसंग ग्रंथ में पधार कर मानव रूपी जीवन को कृतार्थ कर पुण्य के भागी बनें। यह कार्यक्रम 7 मई से 10 मई तक तीन दिन आयोजित होगी । बता दें, 7 मई को सत्य कबीर जी का माल्यार्पण व आरती और प्रवचन होगी, जिसमें श्री जीवन डनसेना और अन्य कलाकार के द्वारा प्रवचन होगी। 8 मई को सत्य कबीर कथा प्रवचन जिसमें कोरबा से थिरमन दास व गायिका और अन्य कलाकार द्वारा प्रवचन होगी । 9 मई को ग्रंथ गायन जिसमें थिरमन दास व गायिका और अन्य कलाकार व प्रवक्ता । 10 मई को सुबह 10 बजे चौका आरती के साथ समापन होगी ।