संकुल केन्द्र नवापारा और बालक सूरजपुर के सभी प्राथमिक शालाओं में मनाया गया पढ़ई तिहार
संकुल केन्द्र नवापारा और बालक सूरजपुर के सभी प्राथमिक शालाओं में मनाया गया पढ़ई तिहार
मो0 सुलतान सूरजपुर
सूरजपुर – राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा शशिकांत सिंह के निर्देशन और विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार दुबे, विकासखंड स्रोत समन्वयक मनोज कुमार मण्डल तथा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील पोर्ते के मार्गदर्शन में संकुल केन्द्र नवापारा और बालक सूरजपुर के प्रा.शा.महगवां,प्रा.शा.नवापारा,प्रा.शा.तिलसिवां,प्रा.शा.महुआपारा,प्रा.शा.बालक मानपुर, प्रा.शा.कन्या मानपुर,प्रा.शा.तुरियापारा में अंगना म शिक्षा मेले का आयोजन कर पढ़ई तिहार मनाया गया। इस तिहार में दोनों संकुल के सभी प्राथमिक शालाओं के अंतर्गत माताओं ने अपने बच्चों के साथ आकर अंगना म शिक्षा मेला का आनंद लिया। अंगना म शिक्षा मेले में विभिन्न गतिविधियों एवं घरेलू उपयोग की सामग्रियों के माध्यम से 5 से 6 वर्ष के बच्चों की माताओं को शिक्षा के महत्व एवं बच्चों को स्कूल भेजनेे के पूर्व तैयारी करके गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के तरीके सिखाए गए। दोनों संकुल के प्राथमिक शालाओं में अंगना म शिक्षा पढ़ई तिहार अंतर्गत माताओं को नौ काउंटर के द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास, सामाजिक, भावनात्मक विकास, क्रियात्मक विकास, बौद्धिक विकास, भाषायी विकास, गणित पूर्व तैयारी, वर्गीकरण, वर्णमाला, संख्या ज्ञान, आकार, रंग के साथ ही संख्याओं के बारे में समझाया गया। इस अवसर पर सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा दिनेश द्विवेदी और सुरविन्द गुर्जर, संकुल समन्वयक नवापारा अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, संकुल समन्वयक बालक सूरजपुर जितेन्द्र साहू ने अंगना म शिक्षा मेले का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संकुल केन्द्र नवापारा और बालक सूरजपुर के प्रधान पाठक रजनी गुप्ता, राजेन्द्र साहू, रामाधार सोनवानी,अभिमन्यु सिंह,छोटेलाल ठाकुर, विनोद सोनवानी, रागिनी सिंह,विनिता सिंह और शिक्षक शांति मिंज, जागृति तिर्की, बबीता जायसवाल, निगार सुलताना, रेखा ओझा, प्रीति पटेल, हेमलता साहू, रीता सरकार, सईदा बानो, मधु वैश्य, नवीन गिद्ध, आरती पूजा एक्का, विकास राज, भैया लाल सिंह का सक्रिय योगदान रहा।