बीजेपी की तेजतर्रार युवा नेत्री पूजा राव ने बीजेपी से किया अलबिदा
गर्वित मातृभूमि उत्तर प्रदेश अयोध्या कपिल देव अगिॅंयार
अयोध्या ।भारतीय जनता पार्टी की युवा व तेजतर्रार नेत्री पूजा राव पार्टी के पदों से त्यागपत्र दे दिया है ।त्यागपत्र देने के बाद भाजपा नेत्री पूजा राव ने कहा वह व्यक्तिगत कारणों से भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र दिया हू।
ज्ञात हो कि गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र निवासी पूजा राव बीजेपी की युवा तेजतर्रार नेत्री में गिनी जाती हैं। वह इस समय स्वच्छ भारत अभियान की लोकसभा संयोजक के पद पर थी। नगर निकाय के हो रहे चुनाव के बीच बीजेपी नेत्री ने पार्टी के पदों से त्यागपत्र दे दिया है। वही बातचीत के दौरान किसी और पार्टी में जाने को लेकर बीजेपी नेत्री पुजा राव ने कहा अभी किसी और पार्टी में जाने का विचार नहीं है।