December 23, 2024

मन की बात का 100वां एपिसोड होगा यादगार व्यापक स्तर पर तैयारियाँ – बाबूलाल अग्रवाल

मन की बात का 100वां एपिसोड होगा यादगार व्यापक स्तर पर तैयारियाँ – बाबूलाल अग्रवाल

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर माह अंतिम रविवार को रेडियो के माध्यम से देश के अलग अलग क्षेत्रो में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले लोगो से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधा संवाद करते हैं रेडियो में ” मन की बात ” के 100 एपिसोड पूरे होने वाले हैं. 30 अप्रैल को 100वें एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा इस एपिसोड को खास बनाने के लिए केंद्र द्वारा काफी तैयारियां की जा रही है। केंद्र सरकार 100वें एपिसोड के प्रसारण को यादगार बनाने के लिए ₹100 का स्‍मारक सिक्‍का भी जारी करेगी इसी कड़ी में सूरजपुर जिला भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, जिला प्रभारी राजा पांडेय, विधानसभा प्रेमनगर प्रभारी रामेश्वर पाण्डेय, भटगांव विधानसभा प्रभारी प्रबोध मिंज,जिलामहामंत्री मुरली सोनी व राजेश महलवाला की उपस्थिति मे पूरे जिले में ” मन की बात ” कार्यक्रम को पूरे जोर शोर से जनता के बीच पहुँचकर करने के लिए भाजपा पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली गई ।भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पीएम के इस कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को हर बूथ पर राजनीतिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक जनों के साथ सुनने की योजना है। जिला संगठन प्रभारी राजा पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यक्रम में अंतिम पायदान तक से सीधा संवाद करते हैं और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यो को रेडियो के माध्यम से देश की जनता के साथ बाँट कर उन्हें और उन जैसे अनन्य समाज सेवको को प्रोत्साहित भी करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा इसे प्रदेश के घर-घर पहुंचाने की योजना बना रही है और इस हेतु लोगों को जागरूक भी कर रही है। मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक शशि तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का 100 वा संस्करण को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। मन की बात का 100वाँ संस्करण ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया है , इसके लिए बूथ अंतर्गत आने वाले 200 घरों में निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निमंत्रण पत्र का वितरण बूथ के अध्यक्ष एवं बूथ के मन की बात के प्रभारी के द्वारा किया जाएगा तथा मन की बात सुनने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हर बूथ पर अतिथि का चयन किया गया है।आईटी सेल जिला संयोजक शिव राजवाडे ने नमो एप पर मन की बात कार्यक्रम के फोटो व जानकारी अपलोड करने की विस्तृत जानकारी दी। वर्चुअल बैठक में जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष महामंत्री व वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *