नशे के कारोबार पर थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही, 42 हजार रूपये कीमत के नशीली इंजेक्शन सहित 1 गिरफ्तार।
नशे के कारोबार पर थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही, 42 हजार रूपये कीमत के नशीली इंजेक्शन सहित 1 गिरफ्तार।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि दशहरा मैदान विश्रामपुर के पास रोहित मिश्रा उर्फ बाटूल निवासी विश्रामपुर अपने पास नशीली मादक पदार्थ इंजेक्शन रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर की पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी कर रोहित मिश्रा उर्फ बाटूल पिता स्व. माधव मिश्रा उम्र 25 वर्ष निवासी झोपड़पट्टी, थाना विश्रामपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 38 नग एविल इंजेक्शन व 46 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन कुल 84 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 42 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी रोहित मिश्रा उर्फ बाटूल को विधिवत् गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी के.डी.बनर्जी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, रामनिवास तिवारी, सौरभ सिंह, आरक्षक मनोज शर्मा, उमेश राजवाड़े, जयप्रकाश यादव, खेलसाय, दीपक दुबे, ललन सिंह व योगेश कंवर सक्रिय रहे।