डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल विश्रामपुर के प्राचार्य पर लगा अनेकों बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का आरोप।
डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल विश्रामपुर के प्राचार्य पर लगा अनेकों बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का आरोप।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह (सोमू) अन्य कार्यकर्ताओं के साथ, डी.ए. व्ही. पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के प्राचार्य के द्वारा अनेक बच्चों को शिक्षा से वंचित किए जाने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे
अभिषेक सिंह सोमू ने बताया
कुछ माह पहले छोटे बच्चों के प्रवेश हेतु (एल.के.जी. व युकेजी.) फार्म भरवाया गया था तथा अभिभावकों को कहा गया कि प्रवेश सूची जल्द ही प्रकाशित की जायेगी। कई माह बितने के बाद प्रवेश सूची जारी की गई तब उसमें बहुत से बच्चों का नाम नहीं था। इस मामले को लेकर जब अभिभवकों के द्वारा स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य से संपर्क किया गया व उनसे पुछा गया कि हमारे बच्चों का नाम सूची में क्यों नहीं आया तब प्राचार्य प्रबंधन द्वारा संतोषजनक जवाब न देते हुए बताया गया कि आपने एस.ई.सी.एल. की भूमि पर मकान बनाया है या आप एस.ई.सी.एल. के क्वाटर में रहते है इसलिए आपका बच्चा हमारे डी. ए. व्ही स्कूल में नहीं पढ़ सकता है जबकि कई ऐसे व्यापारी व अधिकारी वर्ग के अभिभावकों के बच्चों का नाम सूची में है जो पिछले कई वर्षो से एस. ई. सी. एल. भूमि व एस.ई.सी.एल. के क्वाटर में काबिज है और इनके बच्चे पहले से भी इसी विद्यालय में अध्ययनत है। प्रवेश फार्म जमा करवाते समय विद्यालय प्रबंधन द्वारा ऐसे कोई भी नियम न तो अभिभावकों को बताया गया और ना ही नोटिस बोर्ड में लगाया गया।
शिक्षा का मौलिक अधिकार (आर.टी.ई. 2009) के तहत हर बच्चों को शिक्षा प्रदान कराना मुख्य रूप से अनिवार्य है जबकी इसके ठीक विपरित जा कर डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य के द्वारा बच्चों के शिक्षा के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
ज्ञापन में कलेक्टर से मांग की गई हैउक्त मामले को संज्ञान में ले कर उचित कार्यवाही करें ताकि बिना किसी भेद-भाव के सभी वर्गों के बच्चों का विद्यालय में एडमिशन हो सके तथा विद्यालय प्रबंधन को भी निर्देशित किया जाये कि इस तरह के तुगलकी फरमान को तत्काल वापस लेते हुए। भविष्य में ऐसे गलतियों की पुनरावृति ना करें।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संजीत यादव पार्षद नगर पंचायत बिश्रामपुर, परमेश्वर राजवाडे,कुन्दन विश्वकर्मा, कोनैनअंसारी,हर्ष दनौदिया,शाहरुख खान,राजेश साहू,अदनान, आदित्य विश्वकर्मा,विशाल रवि,अरुण रवि, दिपक,सनी कुजुर, जानेन्द्र सिंह,धमेन्द्र सिंह,अहमद रजा, मनीष देवांगन,प्रियाशु साहू,
दिपक राजवाड़े, समीर अहमद,गोलू खान,शिव कुमार राजवाडे, आदि नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।