December 23, 2024

बच्चों को शिक्षा देना महत्वपूर्ण प्राचार्य धनंजय सिंह डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के द्वारा गांव में जन चौपाल लगाकर दी जा रही है शिक्षा के प्रति जानकारी

बच्चों को शिक्षा देना महत्वपूर्ण प्राचार्य धनंजय सिंह

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के द्वारा गांव में जन चौपाल लगाकर दी जा रही है शिक्षा के प्रति जानकारी

मो0 सुल्तान सूरजपुर

ओड़गी । नए सत्र प्रारंभ होते ही डीएवी पब्लिक स्कूल के बैनर तले आज खर्रा, गुर्दा पारा, ओड़गी, केचु पारा,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा जन चौपाल लगाया गया एवं दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जोड़ने के लिए संपूर्ण जानकारी दी गई। दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों को शिक्षा की जानकारी ना होने के कारण अपने बच्चों का सही समय पर एडमिशन नहीं करा पाते हैं जिसे लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल ओड़गी के प्राचार्य श्री धनंजय सिंह एवं सभी स्टाफ की उपस्थिति में जन चौपाल लगाया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में क्षेत्र के महिलाएं एवं ग्रामीण शिक्षा के प्रति जानकारी लेने के लिए एकजुट हो रहे हैं इस मौके पर शिक्षक राजेश्वर सिंह के द्वारा बताया गया कि गांव के लोगों को शिक्षा देना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है गांव के लोग शिक्षा के प्रति संपूर्ण जानकारी नहीं रख पाते हैं जिसके कारण अपने बच्चों का सही समय पर एडमिशन नहीं करा पाते हैं परंतु डीएवी पब्लिक स्कूल के द्वारा जो कई महीनों से जन चौपाल लगाकर शिक्षा के प्रति जानकारी दी जा रही है बहुत ही सराहनीय पहल है ऐसा प्रयास क्षेत्र के ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जानकारी देकर उनके बच्चों के भविष्य को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान साबित होगा हम सभी को यह मालूम है कि नए सत्र प्रारंभ हो चुके हैं क्षेत्र के अभिभावक भी बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं परंतु उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा था। पर आज गांव में जन चौपाल लगा देने से लोगों को सही जानकारी मिली जिससे बच्चों के एडमिशन में बहुत ज्यादा योगदान साबित होगा इस मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री धनंजय सिंह के द्वारा बताया गया कि हमारा प्रयास है कि सीबीएससी कोर्स के माध्यम से यहां के बच्चे भी इंग्लिश फराटे दार बोलें एवं उच्च शिक्षा उनको डीएवी पब्लिक स्कूल से प्राप्त हो इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं बहुत लोग सीबीएससी कोर्स की जानकारी के अभाव में एडमिशन नहीं करा रहे थे परंतु जन चौपाल लगाने के बाद से ग्रामीण सीबीएसई कोर्स के विषय में जाने और एडमिशन कराने के लिए रुचि ले रहे हैं जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का बहुत बड़ा योगदान है किसी भी संस्था और क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्र के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों का योगदान होना अति आवश्यक होता है तभी क्षेत्र आगे बढ़ता है शिक्षिका नमिता गुप्ता एवम प्रभा यादव के द्वारा महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए अच्छा प्रयास करें हम सभी आपके गांव में आए हैं और आपको सीबीएससी कोर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे आपके गांव के बच्चे उच्च शिक्षा को ग्रहण कर आगे बढ़ सके इस मौके पर डीएवी के समस्त स्टाफ एवं गांव के ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित रहे ।

डीएवी पब्लिक स्कूल में आरटीई में बची कम सीट
एलकेजी से लेकर आठवीं नवमी और ग्यारहवीं की कक्षा में आरटीई के माध्यम से सीमित सीट बची हुई है जो ग्रामीण अपने बच्चो का एडमिशन कराना चाहते हैं समय रहते करा लें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *