लूट के 2 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बुलेट व मोटर सायकल सहित 2500 रूपये नगदी जप्त।
लूट के 2 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बुलेट व मोटर सायकल सहित 2500 रूपये नगदी जप्त।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। बीते दिन ग्राम खुखरी, चौकी बरिया थाना राजपुर, जिला बलरामपुर निवासी संदीप जायसवाल ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 अप्रैल के रात्रि में अशोक साहू, संदीप साहू एवं 1 अन्य व्यक्ति के द्वारा कर्मा चौक के पास पिकअप वाहन को रोकवाकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 ए 6889 के शीशा व टायर नलकी को तोड़फोड दिए और 2500 रूपये का लूट कर ले गए। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 341, 392, 427, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना करते हुए दबिश देकर आरोपी अशोक साहू पिता स्व. दीनानाथ साहू उम्र 35 वर्ष निवासी बड़कापारा सूरजपुर व संदीप साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 18 वर्ष 6 माह निवासी महुआपारा सूरजपुर को पकड़ा। पूछताछ पर दोनों आरोपियों अपने 1 अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बुलेट व प्लेटिना मोटर सायकल व 2500 रूपये नगद जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया है। मामले में फरार 1 अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई दिनेश साहनी, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, आरक्षक सत्यम सिंह, प्रदीप साहू व बृजभुवन सक्रिय रहे।