December 23, 2024

माताओं के सक्रिय सहभागिता से अंगना म शिक्षा मेले का आयोजन कर चट्टीडांड़ स्कूल में मनाया गया पढ़ई तिहार

माताओं के सक्रिय सहभागिता से अंगना म शिक्षा मेले का आयोजन कर चट्टीडांड़ स्कूल में मनाया गया पढ़ई तिहार

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर :- विकासखंड सूरजपुर के संकुल केन्द्र जयनगर ट्रायबल अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल में प्रधान पाठक गौतम शर्मा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में अंगना म शिक्षा 3.0 अंतर्गत पढ़ई तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के छोटे बच्चों को स्कूल में दाखिले से पूर्व घर पर ही रहकर रूचिपूर्ण गतिविधियों के माध्यम से खेल – खेल में विभिन्न विषयों की पढ़ाई कराकर स्कूल के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रदेश की महिला शिक्षिकाओं के नेतृत्व में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने बताया कि पढ़ई तिहार अंतर्गत अंगना म शिक्षा मेले का आयोजन कर एक्टिव मदर कम्यूनिटी के सदस्यों और गांव की अन्य माताओं को बुलाया गया और उन्हें घरेलू सामग्रियों जैसे सब्जी,फल, फूल, बर्तन, चूड़ी,कपड़े, वेस्ट मटेरियल आदि का उपयोग बच्चों को शिक्षा देने में करने के लिए सिखाया गया । अंगना म शिक्षा मेले में सर्वप्रथम बच्चों की माताओं को मेला सपोर्ट कार्ड देकर बच्चों के स्तर पहचान के लिए बनाये गये नौ काउंटरों में भेजा गया। इन काउंटरों में बच्चों के शारीरिक, क्रियात्मक विकास, सामाजिक,भावात्मक विकास, बौद्धिक विकास, भाषाई कौशल, गणित पूर्व तैयारी आदि दक्षताओं का आंकलन करने हेतु वजन, ऊंचाई, टेढ़ी – मेढ़ी रेखा पर चलना, चित्र में रंग भरना, कागज से काम,स्वयं नाम,पता बताना, साफ – सुथरा रहना, बिना झिझक बात करना,वस्तुओं का वर्गीकरण, दिये गये चित्र या वस्तु को क्रम से लगाना, छोटा – बड़ा में फर्क पहचानना, कहानी सुना पाना,चित्र देखकर बोलना,अक्षर पहचानना, अक्षर देखकर लिखना,1 से 20 तक की वस्तुओं को गिनना, 1 से 20 तक अंक पहचान,मौखिक जोड़ना और घटाना तथा आकार पहचान आदि रूचिपूर्ण शैक्षणिक गतिविधियां कराया गया । बच्चों ने सभी काउंटर की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। माताएं आकलन की सभी प्रक्रियाओं में बच्चों के स्तर को समझ कर उनके स्तर सुधार करने के लिए प्रेरित हुई। नये शिक्षा सत्र में माताएँ इन्हीं मेला सपोर्ट कार्ड को लाकर बच्चों का दाखिला स्कूल में कराएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक जयनगर ट्रायबल संजय मिश्रा,शिक्षक प्रभात कुमार मिंज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा, एक्टिव मदर कम्यूनिटी की सदस्य चन्द्रलेखा सारथी, जानकी सारथी, किरण सारथी, अंतरा सारथी, दुर्गा, कविता कसेर, सीमावती, झींगा बाई, सोनामती, फलांगो, प्रमिला, मंजू देवी, बिन्दु और देवी कुमारी सारथी का सक्रिय योगदान रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *