नगर पालिका परिषद के साथ धोखाधड़ी करने वाली एजेंसी के विरुद्ध शिकायत
नगर पालिका परिषद के साथ धोखाधड़ी करने वाली एजेंसी के विरुद्ध शिकायत
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नगरपालिका के साथ धोखाधड़ी करने वाली एजेंसी के विरुद्ध कोतवाली मैं शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार नगर पालिका परिषद सूरजपुर के द्वारा हाईटेक बस स्टैण्ड सूरजपुर में 20 सीटर सुलभ शौचालय निर्माण कर संचालित करने का कार्य रूचि की अभिव्यक्ति प्रक्रिया के तहत् नियमानुसार अनुबंध कर संचालक सुलभ इंटरनेशनल सोशल आर्गनाईजेशन पटना (बिहार) एवं ब्रांच रायपुर को दिनांक 07/09/2020 को राशि 22.00 लाख रूपये में दिया गया था। उक्त एजेंसी को सुलभ शौचालय निर्माण एवं संचालन का कार्य 06 माह के अन्दर पूर्ण कर लगातार 30 वर्षों तक सुलभा की सुविधा प्रदान करना था। किन्तु बार बार ई-मेल, डाक एवं दूरभाष से सूचना देने एवं अग्रिम राशि 15.33 लाख देने के बावजूद 02 वर्ष बीत जाने के बावजूद संबंधित एजेंसी के द्वारा कार्य पूर्ण कर जन सामान्य को सुविधा नहीं प्रदान की गई है। उक्त एजेंसी 15.33 लाख रूपये की अग्रिम राशि लेकर फरार है। संबंधित संस्था के द्वारा नगर पालिका से किए गए अनुबंध का पालन नहीं किया जा रहा है एवं धोखा देने के नियत से कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है। इस एजेंसी के मन में बेईमानी आ गई है। हाईटेक बस स्टैण्ड में सुलभ शौचालय का पूर्ण न होने से आगंतुकों, यात्रियों एवं जन सामन्य को भारी असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा नगर पालिका के साथ धोखाधड़ी करने वाली एजेंसी व एजेंसी संचालकों के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीपद्ध करने की मांग की गई है।