December 23, 2024

खैरा खुर्द मुंगेली में आज नवनिर्मित कुतुबमीनार जय स्तंभ मंच उद्घाटन पालो एक दिवसीय मेला महोत्सव का होगा आयोजन .देखिए खास खबर…..

*खैरा खुर्द मुंगेली में आज नवनिर्मित कुतुबमीनार जय स्तंभ मंच उद्घाटन पालो एक दिवसीय मेला महोत्सव का होगा आयोजन *


गर्वित मातृभूमि मुंगेली :- मुंगेली जिला अंतर्गत ग्राम खैरा खुर्द में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी जन्मोत्सव एक दिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए चौका मंगल, पंथी नृत्य, पश्चात रात्रिकालीन कुटेला धाम सूर वर्षा श्याम कुटेलिहा की प्रस्तुति रहेगी उक्त कार्यक्रम को भव्य सुंदर ढंग से करने के लिए समस्त ग्रामवासी लगभग दो सप्ताह पुर्व तैयारी शुरू किए हुए हैं । इस कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष श्री सनत टोन्डे, उपाध्यक्ष श्री धनप्रसाद टोन्डे, कोषाध्यक्ष श्री दिलीप बंजारे, सचिव श्री प्रमोद टोन्डे, सहसचिव श्री छत्रपाल पात्रे, मंच संचालक श्री रवींद्र टोन्डे, नोकेश मधुकर ‘आजाद’ ग्राम पंचायत भस्करा सरपंच श्री गीताराम साहू, पुर्व सरपंच रमेश टोन्डे, रिटायर ASI श्री गंगाराम कुर्रे, पुर्व सरपंच श्री देवप्रसाद टोन्डे, श्री अश्वनी कुर्रे REO, श्री उमेंद टोन्डे REO, श्री सत्यनारायण डाहिरे, श्री घासीराम कुर्रे, श्री आत्माराम मधुकर, श्री अर्जुन लाल, श्री अमर टोन्डे,श्री भागवत नवरंग श्री अमृत साहू सरपंच प्रतिनिधि,श्री दिनेश अनंत श्री कामतानाथ कोटवार श्री बुलखू टोन्डे श्री हनुवा जोशी श्री बैशाखू श्री रवि बर्मन श्री गणेश कुर्रे श्री मेला राम टोन्डॆ श्री श्री अनिल बंजारे अशोक कुर्रे श्री बृजलाल कुर्रे उपेंद्र रुपचंद टोन्डे मीठेलाल कुर्रे लक्ष्मीनारायण भास्कर मोतीलाल सखाराम रामअवतार पुरन प्रसाद सदाराम कुर्रे विवेक डाहिरे रत्नेश मधुकर गजपाल खुटे विजय देवकुमार रामसिंह मंगलू कुर्रे हेमंत सुकेंद्र टोंडे संजयभागवत मीठेलाल अश्वनी धनंजय विकास रामानुज टोन्डे कांशीराम धर्मेश प्यारेलाल रामखेलावन इंद्र कुमार डाहिरे पदमन रामचंद लश्मण नवरंग अनिश विद्याभूषण धरमराज भागवत चित्रकांत संतोष धनलाल समस्त सतनामी समाज खैरा खुर्द एवं श्रेत्रिय राजनेताओं की उपस्थिति में सम्पन्न होगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *