December 23, 2024

जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/26 अप्रैल 2023/ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक विगत दिवस को कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। समिति की बैठक में योजना अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिसमें ग्रामीण अंचलों में जनसमुदाय के लिए निर्मित सामुदायिक शौचालयों के उपयोग एवं रखरखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा इस संबंध में समिति के सदस्यों से भी आवश्यक सुझाव मांगे गये। ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु स्वच्छाग्रहियों के माध्यम से डोर टू डोर, दुकानों प्रतिष्ठानों से सूखे कचरे के निरंतर संग्रहण जारी रखने तथा नियमित यूजर चार्ज लिए जाने एवं संग्रहित कचरे को बेचकर स्वच्छाग्रहियों के आय का स्त्रोत बनाये रखते हेतु निर्देश दिया गया। गोबरधन योजना अंतर्गत स्वीकृत बायोगैस संयंत्र को निर्माण एजेंसी क्रेडा विभाग को बारिश से पूर्व पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया। पंचायतों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में साफ-सफाई की जिम्मेदारी स्वच्छाग्रहियों को दिये जाने निर्देश दिये गये। अधिक से अधिक ओ.डी.एफ.प्लस ग्राम बनाये जाने तथा प्रत्येक जनपद से चिन्हांकित 3-3 ग्राम पंचायतों को माॅडल ग्राम बनाये जाने एवं इनमें एस.एच.जी. के माध्यम से बर्तन बैंक प्रारंभ कराये जाने हेतु समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया। जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिया गया।
प्रबंधन समिति की उक्त बैठक में कलेक्टर ने चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने तथा स्वच्छता के प्रति जन समुदाय में जागरूकता लाने हेतु प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम तथा प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यगण एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला तथा जनपद स्तर से अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *