युवा मोर्चा मंडल भैयाथान की पांचवी कार्यसमिति बैठक जिला प्रभारी की उपस्थिति में हुआ संपन्न…
युवा मोर्चा मंडल भैयाथान की पांचवी कार्यसमिति बैठक जिला प्रभारी की उपस्थिति में हुआ संपन्न…
मिथिलेश ठाकुर सूरजपुर
भैयाथान – युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री , सुरजपुर जिला प्रभारी आलोक श्रोती व भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविन्द्र भारती के उपस्थिति में युवा मोर्चा मंडल भैयाथान की पांचवी कार्यसमिति की बैठक गायत्री मंदिर वाचनालय भैयाथान में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । युवा मोर्चा के द्वारा आये हुए समस्त मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया स्वागत पश्चात बैठक में युवा मोर्चा के आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी देते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया गया । प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी आलोक श्रोती ने युवाओं को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार के ऊपर अनगिनत आरोप लगाते हुए युवाओं को धोखा देने की बात कही श्री श्रोती ने कहा कि इस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का घोषणा किया था लेकिन आज साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी को कोई भत्ता नही दिया । जिसके वीरोध में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर के इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम किया किया था जिसका असर ये हुआ था कि सरकार के द्वारा इस वजट में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा तो किया परन्तु इतने माप दंड तय कर दिए है की युवाओं को अपने आप को बेरोजगार साबित करना ही नाममुकिन लग रहा है ये सरकार गंगा जल हाथ मे लेके कसम खाके वोट ली और सरकार में आई लेकिन जनता को सिर्फ धोखा मिला । लाखो बेरोजगारी भत्ता फॉर्म में महज कुछ हजार लोग ही बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र पाए गए है जो हम युवाओं के साथ छल बहुत बड़ा धोखा है इसी के विरोध में आगामी 27 अप्रैल को जिला रोजगार कार्यालय का युवा मोर्चा के द्वारा घेराव करते हुए तालाबंदी करने का कार्यक्रम तय हुआ है जिसमे आप सभी युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए प्रदेश की सरकार को जगाने का काम करना है और आने वाले चुनाव में पूरी शक्ति के साथ इस सरकार को उखाड़ फेखने का काम भी करना है । कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष रविन्द्र भारती ने भी संबोधित करते हुए इस सरकार को माफियाओं की सरकार बताइ व बेरोजगारी भत्ता के मामले में युवाओं के साथ छल करने की बात करते हुए सभी से आने वाले चुनाव के लिए अभी से कमर कस लेने की बात कही ।
कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू , युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व भैयाथान मंडल प्रभारी आशीष प्रताप सिंह , राजेन्द्र पाटले ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल उपाध्यक्ष नितिन तिवारी ने सभी साथियों के साथ व बेरोजगार युवावों के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही । कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री अभिषेक गुप्ता व आभार प्रदर्शन सौरभ साहू ने किया । इस दौरान मंडल महामंत्री संदीप दुबे , उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह , मनीष यादव , उजाला ठाकुर , हृदय सिंह , रूपेंद्र कुशवाहा , अजीत दुबे , सूर्या साहू , मनीष सोनी , खेलसाय राजवाड़े , विपिन यादव , अंकित सिंह , उज्ज्वल सिंह , सीतल पाटिल , नीरज दुबे , विकास शुक्ला , निखिलेश पांडेय , अमन दुबे , मोनू कुशवाहा , जियालाल गुप्ता , विजय सिंह , सहित काफी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।