अदालत और कलेक्ट्रेट में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे.देखिए खास खबर….
अदालत और कलेक्ट्रेट में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे
- जय बाईसा क्षत्राणी सेना का पक्षी बचाओ अभियान
गर्वित मातृभूमि कोटा राजस्थान :- कोटा, 26 अप्रैल। जय बाईसा क्षत्राणी सेना द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से भीषण गर्मी को देखते हुए मूक पक्षियों के लिए जिला कलेक्ट्रेट और अदालत परिसर में परिंडे बांधे गए। संस्थापक राजेश्वरी परिहार ने बताया कि ‘पक्षी बचाओ, परिंडा लगाओं’ अभियान के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण कुमार वर्मा ने परिंड़ा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया और जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने अभियान की सराहना करते हुए पक्षियों का संरक्षण करने संकल्प भी कराया। कार्यक्रम के उपरांत पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में श्रमिक विभाग से मजिस्ट्रेट कमल सिंह चांदौलिया एवं अधिवक्ता नरेंद्र डाबी भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष पिंकी राजावत, मीना चौहान, किरण राजावत, सुनीता कंवर, कौशल कंवर, ज्योति सोलंकी, सुमन कंवर, मधु सोलंकी आदि उपस्थित रही।
- मानवीय धर्म है पक्षियों की सेवा : प्रवीण कुमार
अभियान की शुरुआत में संबोधित करते हुए एडीजे और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि पशु पक्षी भी संजीव हैं यह सेवा भी मानवीय धर्म कहलाता है। पर्यावरण के संरक्षण में पक्षियों का बड़ा योगदान होता है हमें परिंडे लगाने के साथ समय-समय पर इनका संरक्षण और इस अभियान के लिए जागरूकता लाने की भी जरूरत है संस्था के कार्य प्रशंसनीय है।