December 23, 2024

कचड़ा बेच कृष्णा स्वच्छाग्राही समूह ने कमाए एक लाख रुपये

कचड़ा बेच कृष्णा स्वच्छाग्राही समूह ने कमाए एक लाख रुपये

सूरजपुर/25 अप्रैल 2023/  कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मागदर्षन में जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम पंचायत ओड़गी अंतर्गत कृष्णा महीला समुह स्वच्छाग्राहीयों के द्वारा डोर-टू-डोर कचड़ा संग्रहण किया जा रहा है। कृष्णा महीला समूह के अध्यक्ष सुनिता व सचिव रितु यादव के साथ सदस्य सुमित्रा, लिलावती, पुर्णिमा, राजकुमारी, मुन्नीबाई, के द्वारा प्रति दिन डोर-टू-डोर भ्रमण करने के साथ दुकान परिसर एवं शासकिय भवन अस्पताल, स्कूल, हास्टल का साफ-सफाई करते हुए कचड़ा कलेक्शन किया जाता है। समुह के द्वारा पिछले दस माह से कचड़ा सेगिग्रेशन शेड़ में संग्रहण किया जाता है, समुह के द्वारा संग्रहित कचड़ा का फिल्टींग कर अलग-अलग प्रकार के समुहों में छटाई किया जाता है। जिसमे सिंगल यूज प्लास्टिक के बॉटल, डिस्पोजल, पेपर, कार्टुन, किताब कॉपी, मोटे पुठठे कोंच का बॉटल, टिना, लोहा के टूकडे आदि को कचड़ा शेड में छटाई कर बिक्रय किया जाता है। कृष्णा महिला समुह के द्वारा अब तक एक लाख रूपये से उपर का कचड़ा बेचा गया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामिण) के इस योजना के क्रियान्वयन से समुह के सदस्यों के जीवन में खुशहाली आयी है तथा वे आजीविका गतिविधि करते हुए आर्थीक सषक्तिकरण की ओर आगे बढ़ रहे है। कचड़ा संग्रहण से प्राप्त आमदनी से उनके दैनिक घरेलू वस्तुओं तथा बच्चों कि पढाई लिखाई में मददगार साबित हो रहा है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओड़गी के मार्गदर्शन एवं सहयोग से जनपद पंचायत ओड़गी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत, जैसे कुदरगढ़, दवना, लांजीत, बिहारपुर, धरसेड़ी, नवगई. कचड़ा संग्रहण का कार्य समुह के दिदियों के द्वारा कचड़ा संग्रहण किया जा रहा है, आने वाले समय में अन्य समूहों को भी आजीवीका का साधन बनेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *