December 23, 2024

अंधड़ के साथ ओला वृष्टि तथा वज्रपात होने की संभावना

अंधड़ के साथ ओला वृष्टि तथा वज्रपात होने की संभावना

सूरजपुर/25 अप्रैल 2023/  प्रदेश के मौसम में बढ़ रही गर्माहट पर फिर से ब्रेक लगने की संभावना है। मौसम विभाग ने कल सुबह 8.30 बजे में सभी जिलों में अंधड़ चलने और कुछ इलाकों में मेघ गर्जना के साथ हल्की बौछारें गिरने की आशंका के चलते यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदे   के सूरजपुर, सरगुजा, बालोद, बालोदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, गरीयाबंद, जांजगीर, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, रायपुर, राजनादगांव, के सभी जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है।

संभावित प्रभाव-

  घाॅस-फूस की झोपडियों और एसबेस्टस की छत वाले घरों को नुकसान पहुंचेगा, घर के छप्पर उड़ सकते है, अधूरे बंधे धातु की चादरें उड़ सकती हैं, पेड़ों के नीचे आश्रय न ले, गड़गडाहट सुनने के बाद घर के अंदर जाए या सुरक्षित पक्के आश्रयों की तलाष करें, अगर कोई आश्रय उपलब्ध नहीं हैं तो तुरंत उखडू बैठ जाएं, बिजली, इलेक्टाॅनिक उपकरणों का प्रयोग न करें एवं बिजली की लाईनों से दूर रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *