December 23, 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

मो0 सुल्तान सूरजपुर
माननीय कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में आज 25 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया। संस्था प्रभारी डॉ मीना सोनी ने मलेरिया संबंधित सभी जानकारी ग्रामीणों को दी उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचने के लिए 2008 से हर साल विश्व मलेरिया दिवस मनाया जा रहा है ताकि लोगों को मलेरिया से बचने हेतु जागरूक किया जा सके ।इस वर्ष का थीम है -टाइम टू डिलीवर जीरो मलेरिया।मलेरिया मुख्यतः मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया के लक्षण सामान्यतः ठंड के साथ तेज बुखार, सिर दर्द ,चक्कर बदन दर्द, उल्टी ,खून की कमी आदि होते हैं मच्छर काटने 6-7 दिन के बाद लक्षण उत्पन्न होते हैं मलेरिया से बचने के लिए हमें अपने आसपास का साफ-सफाई रखना चाहिए, कहीं भी गंदगी ना होने दें ।गड्ढों को पटवा दें ताकि पानी जमा ना हो ,आसपास पानी जमा हो तो निकाल दें ।पानी जमाव वाले स्थान में मिट्टी का तेल डालें जिससे मलेरिया के लार्वा उत्पन्न ना हो।मलेरिया से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें, घर के खिड़की ,दरवाजे में जाली का उपयोग करें फुल स्लीव के कपड़े पहने।
बुखार आने पर ताजे फल, हरी सब्जियों एवं तरल पदार्थों का सेवन करें जिससे शरीर में पानी की कमी ना हो ।कार्यक्रम में डॉ मीना सोनी ,दिनेश राजवाड़े, मारुति नंदन चक्रधारी ,मनीष दीपक साहू स्टाफ नर्स ज्योति, आरती झारिया आदि स्टाफ एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *