मुनगा पदर में श्री माताजी का नवनिर्मित मंदिर का हुआ लोकार्पण शामिल हुए विधायक डमरुधर पुजारी… देखिए खास खबर…
मुनगा पदर में ग्राम श्री माताजी का नवनिर्मित मंदिर का हुआ लोकार्पण शामिल हुए विधायक डमरुधर पुजारी
गर्वित मातृभूमि ब्यूरो चीफ संजय दुबे गरियाबंद
गर्वित मातृभूमि )गरियाबंद)- मुनगा पदर अमलीपदर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मठिया के ग्राम श्री माता जी का नया निर्मात मंदिर का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक डमरू धर पुजारी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय के साथ-साथ उड़ीसा से भी देवी देवताओं का आगमन हुआ था झाखड़ पुजारी शिरहा समस्त किसानों को आमंत्रित किया गया देवी माता जी का पूजा अर्चना कर गांव में मड़ाई का माहौल जैसा बना था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री डंबरुधर पुजारी जी सात गांव के पुजारी श्री भूपेंद्र पुजारी दशरथ पुजारी साथ में श्री हलमन धुर्वा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत सरपंच मटिया काम धुर्वा अरविंद सोम पुनीत यादव के साथ-साथ आसपास के सभी किसान भाई माताओं बहनों ने माता का आशीर्वाद लेकर सभी उपस्थित थे