December 23, 2024

जन सुनवाई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी ने सुनी शिकायतें, सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित वैधानिक कार्यवाही के दिए निर्देशित… देखिए खास खबर

*जन सुनवाई में शिकायतकर्ताओं की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी ने सुनी शिकायतें, सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित वैधानिक कार्यवाही हेतु किया निर्देशित*

गर्वित मातृभूमि (राकेश विश्वकर्मा) जबलपुर

गर्वित मातृभूमि (राकेश विश्वकर्मा) जबलपुर – आम जनता की शिकायतों एंव समस्याओ के त्वरित निराकरण हेतु आज मंगलवार दिनॉक 25-4-2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जन सुनवाई की गयी। जन सुनवाई मे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के 96 शिकायतकर्ता पुलिस कार्यालय में आये थे, अधिकांश शिकायतें पति-पत्नि/परिवारिक एवं जमीन सम्बंधी विवाद, मारपीट तथा सायबर अपराध से सम्बंधित शिकायतें थी। आपके द्वारा समस्त शिकायतकर्ताओं को शीध्र अतिशीध्र शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया तथा जन सुनवाई में प्राप्त समस्त शिकायतों का त्वरित निराकरण समय सीमा मे करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों/राजपत्रित अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्रीमती अंकिता खातरकर, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार, उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *