मेघनगर ब्लॉक के ग्राम पेसा मोबिलाइजर का प्रशिक्षण हुआ संपन्न… देखिए आज की खास खबर…
*मेघनगर ब्लॉक के ग्राम पेसा मोबिलाइजर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ*
राकेश विश्वकर्मा जबलपुर की खास खबर...
गर्वित मातृभूमि (जबलपुर /झाबुआ)- स्थानीय जनपद पंचायत सभाकक्ष में ग्राम पेसा मोबिलाइजर का प्रशिक्षण संपन्न हुआ, जिसमें पेसा जिला समन्वयक गौरसिंह कटारा द्वारा 15 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए पेसा नियम का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। कटारा ने पेसा नियम के अंतर्गत प्रावधान जैसे ग्राम सभा का गठन, ग्राम सभा पंचायत राज संस्थाएं, शांति एवं विवाद निवारण समिति, भूमि प्रबंधन, जल संसाधन एवं लघु जल समभर योजना, खान और खनिज, मादक पदार्थ नियंत्रण, श्रम शक्ति योजना, गौण वनोपज, साहूकारी एवं सामाजिक क्षेत्रों की संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं पर नियंत्रण तथा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों का चिन्ह आम का एवं आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया, ताकि किसी भी तरह से पेसा मोबिलाइजर में जानकारी का अभाव न रहे इस हेतु प्रयास किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत मेघनगर के अध्यक्षा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.एस. डावर, पैसा ब्लॉक समन्वयक दिनेश पारगी, पीसीओ महेन्द्र भाबोर,राजेन्द्र शर्मा आदि अन्य मोबिलाइजर उपस्थित रहे।