अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाबुआ इकाई द्वारा विकासार्थ विद्यार्थी एस. एफ़ डी के माध्यम से एक सकोरा एक प्राण सेल्फी विथ सकोरा अभियान चलाया… देखिए आज की खास खबर
*विद्यार्थी परिषद झाबुआ जिले की झाबुआ इकाई द्वारा विकासार्थ विद्यार्थी एस एफ़ डी के माध्यम से एक सकोरा एक प्राण*
गर्वित मातृभूमि (जबलपुर) झाबुआ – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाबुआ जिले की झाबुआ इकाई द्वारा विकासार्थ विद्यार्थी एस एफ़ डी के माध्यम से एक सकोरा एक प्राण सेल्फी विथ सकोरा अभियान चलाया गया।एबीवीपी जिला संयोजक निलेश गणावा ने बताया कि पक्षियों को पानी पीने के लिए सकोरा लगाएं शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ परिसर एवं झाबुआ के समाजसेवी कार्यकर्ता एवं पुलिसकर्मी आदि के घरों पर एवं पेड़ों पर सकोरे बांधकर पानी भर कर आह्वान किया जल जंगल जमीन जानवर जन पॉंचोज्या को ध्यान में रखकर कार्य करना पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों व समाज को जागृत करना भौतिक सामाजिक और पर्यावरण सभी जगह पर विकास हो स्कूल परिसर कॉलेज परिसरो में घरों पर सकोर लगाए।एस एफ़ डी मालवा एस एफ़ डी इंडिया एबीवीपी: प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विनोद गणावा, महाविद्यालय प्रमुख हर्षित सिसोदिया झाबुआ ,नगर मंत्री वैभव जैन , अचल घुमरे, भावेश, संजय परमार, सुरेश मकवाना, पंकज मेडा, रादेश भाभोर, अर्जुन, खुशाल ,पंकज, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे