December 22, 2024

दो दिवसीय माता कौशल्या कलाकार सम्मान समारोह लोक कला महोत्सव तैयारी शुरू नगर अंचल खरोरा में बहुत ही जल्द शुरू होगा, लोक कलाकार महोत्सव का आयोजन !

छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एसोसिएशन के द्वारा आज हमारे नगर खरोरा अंचल के माननीय नगर पंचायत अध्यक्ष श्री अनिल सोनी जी से समस्त छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों द्वारा सौजन्य भेंट मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के लोक कला संस्कृति को बढ़ावा देने एवं हमारी संस्कृति सभ्यता को गीत संगीत के माध्यम से सहेजने का प्रयास कर रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एसोसिएशन खरोरा संगठन द्वारा अपनी मांग को रखा जिसमें दो दिवसीय माता कौशल्या कलाकार सम्मान समारोह लोक कला महोत्सव अयोजन करने का प्रस्ताव नगर पंचायत खरोरा अध्यक्ष श्री अनिल सोनी जी के समक्ष समस्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुतीकरण की बात को रखा जिससे हमारे छोटे छोटे गांव के लोक कलाकारों को आगे बढ़ाने एवं उनके प्रतिभा को आगे लाने के लिए यह मांग रखा गया ! जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कलाकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतलाल कुर्रे, उपाध्यक्ष सेवक सारंग ,सह उपध्यक्ष संतोष बंजारे, सहसलाहकार खेमचंद कुर्रे, कोर कमेटी अध्यक्ष उभरना भारती, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मिरी, तिल्दा नेवरा से महिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मीवासनी कुर्रे एवम् छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोक कलाकार ,साधुराम अनंत, किस्मत भारती, आदि 60 लोक कलाकार उपस्थित मौजूद थे !

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *