मणीशंकर दिवाकर (अधिवक्ता) गदगद नीलांचल साहित्य रत्न2023 सम्मान से सम्मानित हुये.देखिए खास खबर ……
मणीशंकर दिवाकर (अधिवक्ता) गदगद नीलांचल साहित्य रत्न 2023 सम्मान से सम्मानित हुये
गर्वित मातृभूमि :- दिनांक 25/04/2023 को कला कौशल दिवस पर जांजगीर चांपा पर आयोजन किया गया था। जिसमें मणीशंकर दिवाकर (अधिवक्ता) “गदगद” हास्य कवि, ग्राम चंदनू, तह. व जिला बेमेतरा को कला कौशल साहित्य
सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया ।
विदित हो कि दिवाकर जी (अधिवक्ता) एवं साहित्य के क्षेत्र में अपने रचनाओं के लिए जाना जाता है। जिनके
दैनिक समाचार पत्रों में कविता प्रकाशित होती रहती है जिसका हम सब पाठकों ने आनंद लिया जी मणिशंकर दिवाकर ” अधिवक्ता ” गदगद’ को उनके गुरूजनों, मित्रों, साहित्यकार साथियों रमेश रसिय्यार, गुरू दयाल कुर्रे (अधिवक्ता)
, राजेश कुमार मिरे (अधिवक्ता)
, करण गेण्ड्रे (अधिवक्ता)
, महेंद्र प्रताप सिंह (अधिवक्ता) राजालाल बंजारे, कमल मानदेय (अधिवक्ता) सुर्यदेव टोण्ड्रे
(अधिवक्ता) अश्वनी कुमार दिवाकर, डॉ.एच.पी.दिवाकर, सेवक दिवाकर, महेंश दिवाकर, महेंद्र दिवाकर, सुनील दिवाकर अनिल दिवाकर
परिवार के अन्य सदस्यों ने ढे़रों शुभकामनाएं देकर हार्दिक बधाई दियें उक्त जानकारी राजेश कुमार मिरे (अधिवक्ता) द्वारा दी गई !