संकुल स्तरीय विदाई समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न … देखिए खास खबर…
संकुल स्तरीय विदाई समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन शासकीय हाई स्कूल निनवा में आयोजित किया गया
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि रायपुर
गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – आज दिनांक 25 अप्रैल 2023 को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर श्री नारायण कश्यप प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला निनवा एवं घनश्याम प्रसाद साहू उच्च वर्ग शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उघरा को सेवानिवृत्त होने के पश्चात विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं पदोन्नत शिक्षक एवं ट्रांसफर से आए हुए शिक्षक शिक्षिकाओं का भी संकुल बैजलपुर एवं निनवा के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री नारायण कश्यप प्रधान पाठक प्राथमिक शाला निनवा ने कहा कि अपने जीवन को बच्चों के लिए समर्पित कर देना चाहिए एवं अपना अनुभव सुनाते हुए कहा कि स्कूल के सिवाय अन्य कामों पर कम फोकस करते हुए केवल स्कूली कार्य को उच्च प्राथमिकता देना मुख्य उद्देश्य रहना चाहिए एवं कर्म ही पुजा है को मन मे रखते हुए अपनी अच्छे कर्म को बच्चों के प्रति समर्पित करने के लिए कहा गया तभी जीवन में हर चीज संभव है हर इच्छा पूर्ण हो गया ऐसा उनके द्वारा कहा गया और श्री कश्यप सर के सानिध्य में हम लोगों को प्रेरणादायक अनुभव सुनने को मिला एवं शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच के साथ काम करने कहा गया एवं घनश्याम प्रसाद साहू ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हमने पूरा जीवन काल को शिक्षा के प्रति समर्पित कर दिया था कार्यक्रम में स्थानांतरण से आये हुई शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया एवं प्रमोशन से जा रहे संकुल के शिक्षकों / प्रधानपाठक शिक्षिकाओ का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर संकुल प्राचार्य बैजलपुर श्री संजय शर्मा एवं संकुल प्राचार्य निनवा सुनीता तिवारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला /प्राथमिक शाला के पाठक हथमुडी ,उघरा , बैजलपुर निनवा ,भीमपुरी सांवतपुर, सहित छत्रिय सर,विश्राम वर्मा, पाटिल सर ,लोमस पटेल , खेलावन मिरचण्डे निनवा ,ईश्वरी प्रसाद घृतलहरे ,करमाकर , संकुल समन्वयक आकाश सोनी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं मंच का संचालन पूर्व माध्यमिक शाला बैजलपुर के शिक्षक देवदास सर के द्वारा किया गया इस तरह कार्यक्रम संपन्न हुआ